महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि की यादगार में कैलेंडर का किया गया विमोचन
19 जनवरी को भव्य पुण्यतिथि समारोह के आयोजन पर किया गया विचार
पटना। इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर अपनी शौर्य गाथाओं की छाप छोड़ने वाली इस भारत भूमि ने कई योद्धाओं को जन्मा जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। इतिहास में कई गौरवशाली योद्वा और राजा रहे हैं, जो अपनी मातृभूमि पर संकट आने पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने से भी पीछे नहीं रहे। देश के उन्हीं शूरवीरों में एक हैं महाराणा प्रताप। जिन्होंने कभी अपने राज्य को वापस पाने के लिए लगातार संघर्ष किया। वे कभी झुके नहीं और किसी कीमत पर समझौता नहीं किया। महाराणा प्रताप भी उन्हीं वीर सपूतों में से हैं जिनके शौर्य की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है। उनके पराक्रम का लोहा खुद अकबर ने भी माना था। 19 जनवरी को उसी महान योद्धा की पुण्यतिथि है। जिसको लेकर बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड स्थित नीरपुरगांव में महाराणा प्रताप मेमोरियल ट्रस्ट की विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें महाराणा प्रताप पुण्यतिथि के यादगार में कैलेंडर का विमोचन किया गया एवं 19 जनवरी को भव्य पुण्यतिथि समारोह आयोजन पर विचार किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबू सुरेश प्रसाद सिंह के अलावा सचिव प्रोफेसर सुमन सह सचिव रवि सिंह चौहान उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजू ट्रस्टी बलराम सिंह, गांधीजी बब्बन सिंह, प्रमोद सिंह, संजीव रंजन उर्फ बबलू सर, युवा समाजसेवी कुणाल सिंह, मनीष सिंह चौहानसहित दर्जनों लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।