ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

चित्रगुप्त समाज बिहार का होली मिलन सह सम्मान समारोह संपन्न

एकजुटता का दिया संदेश

पटना। चित्रगुप्त समाज बिहार का अनीसाबाद के चित्रगुप्त मंदिर में होली मिलन सह सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मौके पर कायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त जी की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के संजीव चौरसिया, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू, डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा मौजूद रहे।वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय वर्मा के साथ-साथ पुष्कर विजय सिन्हा, दीपक कुमार, ललन प्रसाद, बलराम प्रसाद, ज्ञान रंजन जी, संजीव जी, जुनु जी, प्रशांत कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम के आयोजक सह महासचिव चित्रगुप्त पूजा समिति अनिसाबाद अजय वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष चित्रगुप्त मंदिर अनिशाबाद में होली मिलन का आयोजन धूमधाम से किया जाता है l इस आयोजन मे कायस्थ परिवार के सभी सदस्य, बच्चे, बूढ़े, महिलाएं व बच्चियां आती हैं। होली गीत गाते हैं, नाचते हैं और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हैं और समाज में एकता का संदेश देते हैं। अजय वर्मा ने पटना नगर निगम चुनाव में जीते हुए सभी प्रत्याशियों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सुजीत वर्मा, कुसुम लता वर्मा, पुष्कर विजय सिन्हा, प्रशांत कुमार, सीमा वर्मा, स्नेह लता, श्रीमती संगीता सिन्हा आदि का समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने होली के सुरीले और रंगारंग गीतों के साथ पुआ-मालपुआ एवं अन्य स्वरूचि पकवानों का मजा लिया।
मुख्य अतिथि डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ने समाज को एकजुट रहने की अपील की और कहा कि समाज के उत्थान के लिए एकजुट रहना बहुत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद युवा अनुराग स्वरूप ने कहा कि होली पर सभी भेदभाव मिटाकर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए।इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे के गले मिल होली की शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.