बिजली दर घटाने के बजाय 40 फ़ीसदी वृद्धि का प्रस्ताव
फतुहा। भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल ने कहा है कि बिजली दर में घटाने के बजाय बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया है। बताया जाता है कि विधायक, एमएलसी ,मंत्री को मुफ्त में बिजली दी जा रही है उसका नुकसान आम नागरिकों से वसूल कर भरपाई की जा रही है। बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2023 -24 बिजली कंपनी ने बिजली दर में 40 फ़ीसदी और फिक्स चार्ज में दो से ढाई गुना वृद्धि का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए बिहार विद्युत विनियामक आयोग को दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चल रही है। झोपड़ी वाले , ठेला चलाने वाले रिक्शा चलाने वाले, मज़दूरों से वसूली की आ रही है तथा विधायक मंत्री आदि को मुफ्त में बिजली दी जा रही है। एक आंकड़े के अनुसार अन्य राज्य से बिहार में महंगी बिजली? बिहार में बिजली दर 6 -10 रुपए से 8-50 रुपए है। उत्तर प्रदेश में 5- 50 रुपए से 7 रुपए, उड़ीसा में 3 से 6 -20 रुपए, छत्तीसगढ़ में 3- 70 से 7 – 90, उत्तराखंड में 2-90 से 6-55 रुपए, गुजरात में 3.20 से 5.50 रुपए, दिल्ली में 3 रुपए से 8 रुपए। उन्होंने नीतीश कुमार से कहा कि गरीबों एवं मजदूरों को परेशान करना बंद करें।