घरेलू गैस सिलेंडर का कीमत 1201रुपए , मिट्टी की चूल्हा पर खाना बनाने के लिए मजबूर
फतुहा। महंगाई की मार से जूझ रहे लोगों को एक और झटका लगा है। घरेलू रसोई गैस की कीमत 50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ गई है तथा कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 350 बढ़ी है। इस बढ़ोतरी के बाद रसोई गैस सिलेंडर की कीमत पटना में बढ़कर 1201 हो गई है रसोई गैस के साथ एक कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 350-50 रुपए वृद्धि हुई है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल ने कहा है कि गैस महंगाई के कारण मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि घरेलू गैस में भारत सरकार द्वारा दो सौ रुपए सब्सिडी दी जाती है जिसे बढ़ाकर 300 कर देना चाहिए, तथा बिहार सरकार को भी 300 सब्सिडी देना चाहिए। परंतु निगरानी करने का आवश्कता है,जिसमें इसका लाभ पूंजी पतियों न उठा ले। निगरानी करना राज्य सरकार का काम है।