खेलेगा भारत तब खिलेगा भारत : प्रेम जी
पटना। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केन्द्र पटना के तत्वावधान में प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ । मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि खेलेगा भारत तव खिलेगा भारत। भारत दुनिया का सबसे युवा देश है । युवाओं को प्रतिदिन एक घन्टा देह को और एक घन्टा देश को देना चाहिए। खेल के क्षेत्र में रोजगार और नौकरी की अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में युवा मंडल का गठन किया जा रहा है जिससे खेल कूद को बढ़ावा दिया जायेगा। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सन्नी कुमार,दूसरा स्थान-दिलखुश कुमार, तीसरा स्थान पिंटू कुमार, ऊची कूद में प्रथम स्थान- सन्नी कुमार,दूसरा स्थान- वीर कुमार,तीसरा स्थान- छोटू कुमार, कबड्डी में यंग एलेवन क्लव विजेता एवं उपविजेता छोटीनवदा यूथ क्लव, बैडमिंटन में प्रथम प्रीति कुमारी, दूसरा स्थान- सोनी कुमारी को प्राप्त हुआ सभी सफल खिलाड़ियों को पुरुष्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर दिलीप कुमार, शुभम कुमार, विकास कुमार, रितेश कुमार, शशि रंजन, आदित्य कुमार, संदीप कुमार, अंशु कुमार, शिबम कुमार, दीपक कुमार समेत सैंकड़ो खिलाडी मौजूद रहे।