ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

अवैध शराब के विरुद्ध 12981 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी

पटना। आपको बता दें कि बिहार के उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अवैध शराब के विरूद्ध हुई कार्रवाई को लेकर अपना पक्ष रखा है जिसमें उन्होंने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध कुल 52498 छापामारी की गयी है, जिसमें मद्यनिषेध विभाग द्वारा 24051 एवं पुलिस विभाग द्वारा 28447 छापामारी किया गया है। वहीं शराबबंदी से संबंधित कुल 7490 उत्पाद अभियोग दर्ज किये गये हैं, जिसमें मद्यनिषेध विभाग द्वारा 3714 एवं पुलिस विभाग द्वारा 3776 अभियोग दर्ज किया गया है। वहीं 12981 अभियुक्तों (मद्यनिषेध विभाग 6970 एवं पुलिस विभाग 6011 ) की गिरफ्तारी की गयी है। कुल 125703.76 बल्क लीटर देशी शराब एवं 63333.84 बल्क लीटर विदेशी शराब अर्थात कुल 189037.60 बल्क लीटर शराब बरामद किये गये हैं, जिसमें मद्यनिषेध विभाग द्वारा 66120.77 बल्क लीटर एवं पुलिस विभाग द्वारा 122916.82 बल्क लीटर शराब बरामद किये गये हैं। वहीं होम डिलीवरी में उत्पाद एवं पुलिस विभाग द्वारा कुल 437 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शराब से जुड़े मामलों में कुल 902 वाहन (मद्यनिषेध विभाग 225 वाहन एवं पुलिस विभाग- 677 वाहन) जब्त किये गये हैं। वहीं उन्होंने बताया कि बिहार राज्य में अवैध छापामारी के विरूद्ध ड्रोन के माध्यम से सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है इसमें से कुल 10 कम्पनियों के द्वारा प्रदत्त 39 ड्रोन से बिहार राज्य के सभी जिलो में कुल 32336 छापेमारी की गयी है, जिसमें से 1671 अभियोग दर्ज किये गये हैं तथा कुल 242.73 लाख किलो जावा महुआ एवं 470940.15 लीटर शराब को विनष्ट किया गया है। वहीं उन्होंने आगे बताया कि विभाग के द्वारा सम्पूर्ण राज्य में कुल 213 नए ब्रेथ एनालाईजर (Server Driven) की आपूर्ति की गयी है। दिनांक 02.01.2022 से 11.03.2023 को सभी जिलों में कुल 2100070 व्यक्तियों की जाँच की गयी है, जिसमें से 1872114 व्यक्ति का निगेटिव एवं 227956 व्यक्तियों का पोजेटिव पाया गया है। दिनांक 01.05.2022 से 11.03.2023 तक ब्रेथ एनालाईजर से जिलों में कुल 1944413 व्यक्तियों की जाँच की गयी है, जिसमें से 1728120 व्यक्ति का निगेटिव एवं 216293 व्यक्तियों का पोजेटिव पाया गया है। वहीं दिनांक 11.03.2023 तक कुल 149562 ट्रायल शुरू हो चुका है, जिसमें 132880 ट्रायल पूर्ण हो चुके हैं। अभीतक 1001 व्यक्ति को दोष मुक्त एवं 131879 व्यक्तियों को सजा दी गयी है। दिनांक 01.04.2022 से 11.03.2023 तक कुल 130913 ट्रायल पूर्ण हो चुके है, जिसमें 130672 व्यक्तियों को सजा दी गयी है। इसमें 05 वर्ष वाले 219, 06 वर्ष के लिए 20, 07 वर्ष के लिये 28 एवं 10 वर्ष के लिए 49 व्यक्तियों को सजा दी गयी है। पिछले चार महीनों का Conviction Rate 99% है। वहीं एक अप्रैल, 2022 से अधिहरित वाहनों एवं पकड़े गये वाहनों को अर्थदण्ड लगाने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। इसमें 01 अप्रैल, 2022 से 11.03.2023 तक कुल 5343 वाहनों को अर्थदण्ड लगाकर छोड़ा गया है, जिससे कुल 3209.52 लाख रूपये की प्राप्ति हुई है। मद्यनिषेध विभाग के द्वारा प्रत्येक दिन औसत गिरफ्तारी जनवरी माह में 603 की जा रही है। वहीं 1.04.2022 से 11.03.2023 तक कुल धारा 37 के तहत उत्पाद विभाग के द्वारा 1261 तथा पुलिस के द्वारा 1044 (कुल 2305) Repeat offenders को पकड़ा गया है। दिनांक 01.12.2021 से 11.03.2023 तक उत्पाद एवं पुलिस विभाग द्वारा कुल 1349 VIP गिरफ्तारी की गयी है, जिसमें उत्पाद विभाग द्वारा सरकारी कर्मी -103 डॉक्टर-34 अधिवक्ता-21 एवं जन प्रतिनिधि-81 तथा पुलिस विभाग द्वारा सरकारी कमी 25 डॉक्टर 03 अधिवक्ता 02 एवं जन प्रतिनिधि-19 की गिरफ्तारी की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.