ब्रेकिंग
मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर भाई की हार के बाद छलका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द, भीतरघात को बताया हार की वजह आंखों में जलन-घुटन…दिल्ली की हवा में ‘जहर’, रेड जोन में 9 इलाके, AQI 400 के पार मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाऊंगी… सीसामऊ से जीत के बाद ऐसा क्यों बोलीं सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी? बिहार: जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली ... किरणपाल मर्डर केस: दिल्ली में बदमाश रॉकी का एनकाउंटर, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की कर दी थी हत्या संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट

अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई में 7940 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

पटना। अवैध शराब के विरूद्ध हो रही कार्रवाई को लेकर बिहार उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय ने प्रेस वार्ता करते हुए मीडिया को जानकारी दी। जिसमें उन्होंने 1 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023 तक शराब से जुड़े मामलों को लेकर अपना पक्ष रखा। वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की कुल 118734 छापामारी की गयी है, जिसमें मद्यनिषेध विभाग द्वारा 57688 एवं पुलिस विभाग द्वारा 61046 छापामारी किया गया है। वहीं शराबबंदी से संबंधित कुल 16497 उत्पाद अभियोग दर्ज किये गये हैं, जिसमें मद्यनिषेध विभाग द्वारा 9694 एवं पुलिस विभाग द्वारा 6803 अभियोग दर्ज किया गया है। वहीं 29814 अभियुक्तों (मद्यनिषेध विभाग 18607 एवं पुलिस विभाग 11207) की गिरफ्तारी की गयी है। कुल 252384.20 बल्क लीटर देशी शराब एवं 139749.30 बल्क लीटर विदेशी शराब अर्थात कुल 392133.49 बल्क लीटर शराब बरामद किये गये हैं, जिसमें मद्यनिषेध विभाग द्वारा 143897.86 बल्क लीटर एवं पुलिस विभाग द्वारा 248235.63 बल्क लीटर शराब बरामद किये गये हैं। होम डिलीवरी में उत्पाद एवं पुलिस विभाग द्वारा कुल 959 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शराब से जुड़े मामलों में कुल 1673 वाहन (मद्यनिषेध विभाग 462 वाहन एवं पुलिस विभाग- 1211 वाहन) जब्त किये गये हैं। वहीं बिहार राज्य में अवैध छापामारी के विरूद्ध ड्रोन के माध्यम से सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है इसमें से कुल 10 कम्पनियों के द्वारा प्रदत्त 45 ड्रोन से बिहार राज्य के सभी जिलो में कुल 34453 छापेमारी की गयी है, जिसमें से 1682 अभियोग दर्ज किये गये हैं तथा कुल 279.75 लाख किलो जावा महुआ एवं 505269 लीटर शराब को विनष्ट किया गया है। वहीं विभाग के द्वारा सम्पूर्ण राज्य में कुल 213 नए ब्रेथ एनालाईजर (Server Driven) की आपूर्ति की गयी है। वहीं 2 जनवरी 2022 से 25 मार्च 2023 को सभी जिलों में कुल 2243713 व्यक्तियों की जाँच की गयी है, जिसमें से 240844 व्यक्ति का निगेटिव एवं 18365 व्यक्तियों का पोजेटिव पाया गया है। वहीं 1 मई 2022 से 25 मार्च 2023 तक ब्रेथएनालाईजर से जिलों में कुल 2088056 व्यक्तियों की जाँच की गयी है, जिसमें से 1861064 व्यक्ति का निगेटिव एवं 226922 व्यक्तियों का पोजेटिव पाया गया है। वहीं 25 मार्च 2023 तक कुल 149913 ट्रायल शुरू हो चुका है, जिसमें 139859 ट्रायल पूर्ण हो चुके हैं। वहीं अभीतक 1005 व्यक्ति को दोष मुक्त एवं 138854 व्यक्तियों को सजा दी गयी है। वहीं 1 अप्रेल 2022 से 25 मार्च 2023 तक कुल 137888 ट्रायल पूर्ण हो चुके हैं, जिसमें 137647 व्यक्तियों को सजा दी गयी है। इसमें 05 वर्ष वाले 226, 06 वर्ष के लिए 20, 07 वर्ष के लिये 29 एवं 10 वर्ष के लिए 53 व्यक्तियों को सजा दी गयी है। वहीं पिछले चार महीनों का Conviction Rate 99% है। वहीं 1 अप्रैल, 2022 से अधिहरित वाहनों एवं पकड़े गये वाहनों को अर्थदण्ड लगाने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। इसमें 01 अप्रैल, 2022 से 25 मार्च 2023 तक कुल 5508 वाहनों को अर्थदण्ड लगाकर छोड़ा गया है, जिससे कुल 3321.91 लाख रूपये की प्राप्ति हुई है। वहीं मद्यनिषेध विभाग के द्वारा प्रत्येक दिन औसत गिरफ्तारी फरवरी माह में 656 की जा रही है। वहीं 1 अप्रेल 2022 से 25 मार्च 2023 तक कुल धारा- 37 के तहत उत्पाद विभाग के द्वारा 1419 तथा पुलिस के द्वारा 1121 (कुल – 2540) Repeat offenders को पकड़ा गया है। वहीं दिनांक 1 दिसम्बर 2021 से 25 मार्च 2023 तक उत्पाद एवं पुलिस विभाग द्वारा कुल 1402 VIP गिरफ्तारी की गयी है, जिसमें उत्पाद विभाग द्वारा सरकारी कर्मी – 109 डॉक्टर-34 अधिवक्ता – 21 एवं जन प्रतिनिधि – 87 तथा पुलिस विभाग द्वारा सरकारी कमी 25. डॉक्टर- 03, अधिवक्ता – 02 एवं जन प्रतिनिधि-19 की गिरफ्तारी की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.