टीएन बनर्जी स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए प्याऊ
पटना। स्पेशल ओलंपिक के एथलीट एवम जिम्नास्टिक खिलाड़ियों के बच्चों की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए टीएनबनर्जी रोड छज्जू बाग में गुरुवार को “प्याऊ” का उद्घघाटन किया गया। जो दिव्यांग बच्चों एवं खिलाड़ियों के हित में काम करने वाली संस्था “भरत चिंतामणि दिव्यांग फाउंडेशन” एवं स्पेशल ओलंपिक के खिलाड़ियों के द्वारा संचालित किया जाएगा। इस मौके पर स्पेशल ओलंपिक के 20 बच्चों ने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थी कि ‘हम भी है देश के भविष्य, हमें भी समाज के मुख्य धारा में जोड़ो’। संस्था के डॉ धनंजय कुमार ने बताया “स्पेशल ओलंपिक के बच्चों का हौसला देख वे नतमस्तक हैं। बच्चों का कहना है के उनके मन में भी सेवाभाव है, उन्हें भी समाज और देश के लिए कुछ करना है। बच्चों ने कहा कि लोग उनसे नफरत मत करें और उन्हें भी समाज के मुख्य धारा में शामिल करें। इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक के प्रशिक्षक संदीप मिश्रा, लायंस क्लब पटना गूंज की प्रेसिडेंट नीतू डूबे, जोन चेयरपर्सन कामिनी सिन्हा, पूर्व जिलापाल देशबंधु गुप्ता, वीणा गुप्ता, प्रकाश नंदा, संगीता नंदा, प्रिंस राजू, राजेश कुमार एवम माधुरी कुमार इत्यादि उपस्थित थे।