पीवी राजगोपाल को जापान का प्रतिष्ठित निवानो शांति पुरस्कार मिला
पटना। एकता परिषद के संस्थापक प्रसिद्ध गांधीवादी एवं सर्वोदय नेता पी वी राजगोपाल को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 40 वां निवानो शांति पुरस्कार जापान की राजधानी टोक्यो में मिला है। इस पुरस्कार के साथ राज गोपाल को प्रमाणपत्र के अलावा 1.22 करोड़ की राशि भी दी गई। इस अवसर पर राजगोपाल ने पूरी दुनिया से अपील की है कि आज वक्त है कि हिंसा को छोड़कर हम महात्मा गांधी के बताए मार्ग सत्य और अहिंसा को अपने जीवन में उतारें। पुरस्कार समारोह में दुनिया के कई देशों के अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त लोग पहुंचे थे।
इस अवसर पर एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने पूरे देश में एकता परिषद के साथियों एवं शुभचिंतकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है। प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि देश और दुनिया में एकता परिषद द्वारा गरीबों और वंचितों के लिए किए जा रहे हैं जल जंगल जमीन के अधिकार के संघर्ष को यह पुरस्कार सम्मानित करता है। और यह अंधेरे में एक प्रकाश है यहां पर पूरी दुनिया हिंसा प्रतिहिंसा के चंगुल में जकड़ रहा है। वही हमारे राजा जी अहिंसा का शक्ति लेकर गरीबों और वंचितों के साथ सड़क पर खड़े हैं। जापान का यह अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुरस्कार हमें शक्ति प्रदान करता है और यह विश्वास दिलाता है कि हम इस लड़ाई को और मजबूती के साथ आगे बढ़ायेंगे।