बंगाल की पराजय से सीख ले भाजपा : शिवानंद
पटना। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि बंगाल के पंचायतों के चुनाव में अपनी शर्मनाक पराजय से बिहार की भाजपा को सीख लेनी चाहिए। बंगाल में इसी तरह भ्रष्टाचार का शोर मचाकर पंचायतों के चुनाव में विजयी होने का सपना देखने वाली भाजपा वहां धराशायी हो गई है। बिहार की भाजपा भी उसी का अनुसरण कर रही है। गैरभाजपाई पार्टियों के नेताओं के विरूद्ध भाजपा के भ्रष्टाचार के शोर का एक मात्र उद्देश्य उनका भयादोहन करना है। बिहार भाजपा के नेता ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं प्रधानमंत्री इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। महाराष्ट्र को ही देख लीजिए अजीत पवार के विषय में प्रधानमंत्री कहते थे कि उनलोगों ने सतर हजार करोड़ रुपया लूटा है। वही अजीत पवार प्रधानमंत्री की पार्टी के साथ महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हैं। महाराष्ट्र ही नहीं मेघालय को भी याद कीजिए। अभी फरवरी में ही वहां चुनाव हुआ है। वहां के चुनाव अभियान में हमारे प्रधानमंत्री मेघालय की संगमा सरकार के विषय में क्या भाषण कर रहे थे। देश की भ्रष्टतम सरकार है संगमा की सरकार लेकिन चुनाव के बाद वहां क्या हुआ। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के धुंआधार प्रचार के बावजूद भाजपा के महज दो विधायक ही मेघालय में जीत पाये, लेकिन सत्ता के लालच की इंतहा तो तब हो गई जब प्रधानमंत्री अपने उन्हीं दो विधायकों के साथ दुनिया के उसी भ्रष्टतम सरकार में शामिल हो गए।