बिहार बोर्ड ने आज गुरुवार 17 फरवरी, 2022 से दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत कर दी है। परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों मं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कराई जा रही है। मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। दसवीं कक्षा की परीक्षा दो पाली सुबह 9.30 से और दोपहर 1.45 से होगी।
परीक्षा केंद्र के पास धारा 144 लागू
बिहार बोर्ड परीक्षा को कदाचार मुक्त रूप से आयोजित करने के लिए परीक्षा केंद्र के 500 मीटर क्षेत्र के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है। छात्र इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। देरी से आने वाले छात्रों को केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अगर किसी उम्मीदवार का प्रवेश पत्र खो गया हो तो वह अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड भी दिखाकर परीक्षा में भाग ले सकता है। इसलिए अपना पहचान पत्र अपने साथ रखें।