बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं आज से शुरू

बिहार बोर्ड ने आज गुरुवार 17 फरवरी, 2022  से दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत कर दी है। परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों मं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कराई जा रही है। मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। दसवीं कक्षा की परीक्षा दो पाली सुबह 9.30 से और दोपहर 1.45 से होगी।

परीक्षा केंद्र के पास धारा 144 लागू
बिहार बोर्ड परीक्षा को कदाचार मुक्त रूप से आयोजित करने के लिए परीक्षा केंद्र के 500 मीटर क्षेत्र के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है। छात्र इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। देरी से आने वाले छात्रों को केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अगर किसी उम्मीदवार का प्रवेश पत्र खो गया हो तो वह अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड भी दिखाकर परीक्षा में भाग ले सकता है। इसलिए अपना पहचान पत्र अपने साथ रखें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर