CM नीतीश ने महाने बीयर सिंचाई परियोजना का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर जिला में महाने बीयर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों को पुनर्स्थापन कार्य के संबंध में कई निर्देश दिए।

नीतीश कुमार ने बुधवार को निरीक्षण के दौरान जल संसाधन सचिव संजीव हंस को निर्देश दिया कि महाने बीयर सिंचाई परियोजना के डैमेज पिलर, प्रोटेक्शन वाल, बोल्डर पिचिंग, बेलहरवा महाने लिंक कैनाल के सुपर पैसेज सहित अन्य चीजों को दुरुस्त कराएं। उन्होंने कहा कि इसके डिसिल्टेशन का कार्य भी कराएं। सीएम ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर सिंचाई कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह उनकी समस्याओं को जानने आए हैं और उनकी सिंचाई एवं अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कमांड एरिया से आने वाले पानी का माइनर डिस्ट्रिब्यूट्री कार्य कराएं ताकि ग्रामीणों को सिंचाई कार्य में सुविधा हो। जल वितरण की ऐसी व्यवस्था बनाएं कि अधिक से अधिक किसानों को इससे फायदा हो और सभी को सिंचाई में सहुलियत हो। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि महा बीयर सिंचाई परियोजना का जल्द पुनर्स्थापन कार्य शुरु कराएं। इसके पूर्ण होने से आस पास के कई गांवों को फायदा होगा।

निरीक्षण के दौरान सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, आयुक्त मुंगेर प्रेम सिंह मीणा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक पंकज सिन्हा, जिलाधिकारी नवीन कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक जग्गु नाथ रेड्डी समेत अन्य वरीय अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
नागपुर के चोर ने करेली से चोरी किया ट्रक और बैतूल में टायर तो इंदौर में बेचा इंजन 10 जुलाई से शुरू होगा मप्र विधानसभा का मानसून सत्र अनुपूरक बजट होगा प्रस्तुत रूसी रेडियो स्टेशनों पर चला पुतिन का फर्जी संदेश क्रेमलिन ने हैकिंग का लगाया आरोप बढ़ेगी नवविवाहित जोड़ों के लिए सहायता राशि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का निलंबन रद्द 15 हजार की शराब पीता है प्रापर्टी डीलर करता है मारपीट महिला आयाेग ने 6 माह की निगरानी में दिया प्रकर... कलेक्टर और निगमायुक्त नहीं बता सके जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की सीएम शिवराज का ऐलान- मप्र के हर गांव में लाडली सेना का गठन किया जाएगा मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का लव जिहाद पर बयान-प्लानिंग के तहत खरे से खान बन गई महिला शिक्षक मालगाड़ी पर लदे कोयले में लगी आग मुड़वारा स्टेशन में दमकल ने बुझाया