पटना. राजधानी पटना में दिनदहाड़े एक व्यवसायी से लूट लिया. बताया जा रहा है कि पांच की संख्या में बदमाशों ने ज्वेलर्स व्यवसायी से लाखों रुपये लूट लिये हैं. कितने रुपये लूटे गये हैं. इसका अभी तक सही सही पता नहीं लग सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि लाखों रुपये की लूट की वारदात हुई है. घटना पटना के कमदकुआं थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि यह लूट की घटना एस एस ज्वेलर्स में हुई है
वहीं इस लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे पांच बदमाशों में से एक बदमाश स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया है. इस दौरान लोगों ने बदमाश को खुब पिटाई की. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है.
वहीं इस घटना से पीड़ित दहशत में आ गया है. घटना के बाद रोना धोना शुरू हो गया. फिल पुलिस और भी औरोपी की तलाश कर रही है. मौके पर गांधी मैदान, कदमकुआं, सहित सिटी एस पी अम्बरीश राहुल मौके पर पहुंचे हैं.
बता दें कि इससे दो दिन पहले भी पटना के राजीव नगर में गोली मार कर एक व्यवसायी से 9 लाख रुपये लूट लिये थे. राजधानी में इस तर की घटना से पुलिस-प्रशासन पर भी सवाल उठ रहा है.