डी एम ने इंटरमीडिएट व वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 कदाचार मुक्त संचालन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

कटिहार:- डी एम ने इंटरमीडिएट व वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 कदाचार मुक्त संचालन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक किया – कटिहार अनुमंडल में 24,मनिहारी में 03 एवं बारसोई में 05 को चिन्हित किया प्रवीण कुमार झा,कटिहार। जिला पदाधिकारी ने कटिहार कक्ष में इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आहूत की गई। जिसमें जिला स्तरीय शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 हेतु कुल 32 परीक्षा केंद्र कटिहार अनुमंडल अंतर्गत 24 ,मनिहारी अनुमंडल अंतर्गत 03 एवं बारसोई अनुमंडल अंतर्गत 05 को चिन्हित किए गए है।जिसमें कुल 21,468 परीक्षार्थी में 11,497 छात्र एवं 9,971 छात्राएं सम्मिलित होंगे। उसी प्रकार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 हेतु कुल 39 परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गये। जिसमें कुल 29,964 परीक्षार्थी 15,080 छात्र एवं 14,884 छात्राएं) सम्मिलित होंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया की प्रत्येक शिक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप तीन या चार तीन या चार परीक्षा केंद्रों को संबद्ध कर गस्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी प्रकार जोनल दंडाधिकारी एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।छात्राओं के परीक्षा केंद्रों पर यथासंभव महिला पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। फ्रिस्किंग हेतु महिला पर्यवेक्षिका की प्रतिनियुक्ति की जानी है। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। वीक्षको की प्रतिनियुक्ति रेंडमाइजेशन के माध्यम से की जाएगी। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु सभी केंद्राधीक्षक को भी निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा स्तरीय जिला स्तरीय शिक्षा विभाग को उक्त परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु आवश्यक कदम उठाने को कहा गया एवं ऊपर बताए गए तथ्यों को शत प्रतिशत अनुपालन कराने तथा आयोजित प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को टीकाकरण से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2022, दिनांक 1 फरवरी ,2022 से 14 फरवरी, 2022 के बीच होनी है। जिसके सफल संचालन एवं कदाचार मुक्त हेतु दिनांक 29 जनवरी ,2022 को विकास भवन परिसर स्थित सभागार में मध्यान्ह 12:00 बजे से समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश के आलोक में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक इत्यादि के साथ की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर