ब्रेकिंग
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू

पटना SSP बोले- सभी लुटेरों की हो चुकी है पहचान, पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया, 108 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला

राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज आभूषण मंडी में होलसेल दुकान एसएस ज्वेलर्स से बीते शुक्रवार को 14 करोड़ की लूट मामले में पुलिस ने पटना व जहानाबाद के कई इलाकों में छापेमारी की इस दौरान पुलिस को एक भी फरार अपराधी हाथ नहीं लगे, लेकिन उनके 13 करीबियों व परिजनों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है इस घटना को अंजाम देने में शातिर अपराधी रवि पेशेंट का नाम सामने आ रहा है इसका खुलासा लोगों के हत्थे चढ़े जहानाबाद के अपराधी साधु ने पुलिसिया पूछताछ में किया है।
लगातार छापेमारी जारी
सूत्रों का कहना है कि पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार तक पटना जिले के गौरीचक, रामकृष्णा नगर, पुनपुन, मसौढ़ी आदि इलाकों में छापेमारी की। इसके अलावे एक टीम वैशाली इलाके में भी छापेमारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि एक अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद अपने हिस्से का माल लेकर वैशाली की ओर निकला है।
108 सीसीटीवी कैमरों को पुलिस टीम ने खंगाला
सूत्रों के अनुसार, अपराधियों की तस्वीर बाकरगंज और दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गयी है। उनके संबंध में पूरी जानकारी मिल चुकी है। पुलिस टीम ने बाकरगंज से लेकर एक्जीविशन रोड, गांधी मैदान, फ्रेजर रोड, पटना-दानापुर रोड, ओल्ड बाइपास, कदमकुआं, न्यू बाइपास आदि इलाकों में लगे 108 सरकारी व निजी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज को खंगाला। अपराधी किन रास्तों से भागे, इस संबंध में सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज का अध्ययन किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि उक्त अपराधी गांधी मैदान से एक्जीविशन रोड के फ्लाईओवर से होते हुए ओल्ड बाइपास की ओर निकल गये हैं

सभी लुटेरों की हो चुकी पहचान : एसएसपी
लूट मामले पर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि सभी अपराधियों की पहचान हो चुकी है और अब केवल उन्हें पकड़ना बाकी है। अपराधी पटना व जहानाबाद जिले के हैं, उन सभी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही है बताया जा रहा है कि अपराधियों की संख्या पांच से छह थी। उन सभी के नाम व पता की जानकारी पटना पुलिस को हो चुकी है और उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.