शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करे नीतीश कुमार – श्रवण अग्रवाल
पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामचरित्र मानस पर की गई विवादित टिप्पणी की कड़ी निंदा की। श्रवण अग्रवाल ने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री ज्ञान के अभाव में समाज में नफरत पैदा करने तथा वोट बैंक की राजनीति को लेकर इस तरह का विवादित बयान दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी कुछ दिनों पहले राम जन्मभूमि अयोध्या को नफरत की भूमि बताया था , राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रीय जनता दल के नेता और मंत्री इस तरह का बयान देकर हिंदू धर्म के खिलाफ घृणा का माहौल और वातावरण बना रहे हैं, मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ही इस तरह का बयान बाजी कर सकता है । पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह मांग किया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम को लेकर ऐसी विकृत और हीन भावना रखने वाले मानसिक रूप से दीवालिएपन के शिकार शिक्षा मंत्री को अभिलंब अपने मंत्रिमंडल से बाहर करें।