पटना यूनिवर्सिटी में सरस्वती पूजाः मिंटो और जैक्शन हॉस्टल के छात्रों में उत्साह, पुलिस सतर्क

पटना: बसंत पंचमी यानी कि सरस्वती पूजा में छात्रों का उत्साह चरम पर है। पटना में मां सरस्वती की आराधना हो रही है। पटना यूनिवर्सिटी के मिंटो छात्रवास और जैक्सन छात्रावास में मां सरस्वती की पूजा बड़ी धूमधाम के साथ की जा रही है। इस मद्देनजर इलाके में पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पूरी सतर्कता के साथ पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के साथ एक-एक छात्रों पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं।पटना यूनिवर्सिटी के मिंटू और जैक्सन छात्रावास में बैठाई गई मां सरस्वती की प्रतिमा को देखने हजारों की संख्या में छात्र उमड़ पड़े हैं। ऐसे में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न ना हो, इसको लेकर पूजा पंडालों में पटना पुलिस की टीम के साथ केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। मौके पर मौजूद पटना पुलिस की टीम और केंद्रीय सुरक्षा बल होस्टल कैंपस में किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो, इस पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं। वहीं मौके पर मौजूद पीरबहोर थाने के एसआई श्यामबाबू बताते हैं कि सरस्वती पूजा को लेकर पटना पुलिस की टीम के साथ-साथ केंद्रीय बल की भी प्रतिनियुक्ति पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में की गई है। हॉस्टल में आने वाले सभी छात्रों पर पुलिस अपनी पैनी निगाह गड़ाए हुए हैं। वहीं पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में मां सरस्वती की आराधना कर रहे छात्र पूरी तरह से उत्साहित नजर आ रहे हैं। छात्र बताते हैं कि पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हॉस्टल में मां सरस्वती की पूजा की जा रही है। हालांकि इस दौरान पूजा पंडालों में मौजूद छात्र बिना मास्क के ही एक दूसरे से गले मिल सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं एक दूसरे को देते नजर आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
कुटुम्ब न्यायालय का फैसला स्वेच्छा से अलग रहने वाली महिला भरण-पोषण की हकदार नहीं राहुल गांधी ने फिर विदेश में की मोदी सरकार की आलोचना BJP-RSS पर साधा निशाना दूध के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस करेगी दूध आंदोलन भाजपा-आप ने भी जताई नाराजगी ज्येष्ठ पूर्णिमा से देवशयनी एकादशी तक जून में होंगे अनेक व्रत-त्योहार जगन्नाथ रथयात्रा का भी छाएगा उ... विवाह में शामिल होने गई युवती की हत्या नासिक में मामूली विवाद में टायर दुकानदार की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार करणी सेना के नेता की मौत की गुत्थी उलझी काल डिटेल जांच रही पुलिस तुला सहित इन 3 राशियों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं कुबेर देवता मिलती है अथाह धन-दौलत बदलता वक्त: शहर की आधी आबादी कर रही कार की सवारी पकड़ रही रफ्तार वायुसेना के कार्यक्रम में लड़खड़ा कर गिरे 80 साल के जो बाइडन 2 साल में 5वीं बार हुआ ऐसा