पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) परीक्षा की तिथि में परिवर्तन कर दिया है। पहले यह परीक्षा 27 फरवरी को निर्धारित थी लेकिन इसे एक दिन पहले, 26 फरवरी को ही आयोजित करने की घोषणा बिहार लोक सेवा आयोग ने की है।बिहार लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक 26 फरवरी को एलडीसी पद के लिए पीटी परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:15 तक पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, भोजपुर, सारण और नालंदा जिला मुख्यालय में आयोजित होगी। कुल 10 पदों के लिए बीपीएससी वाली परीक्षा का आयोजन कर रहा है। बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों के आवेदन किसी वजह से रिजेक्ट किए गए हैं, वह पर्याप्त साक्ष्य के साथ 15 फरवरी तक अपनी आपत्ति आयोग के ई मेल पर दर्ज करा सकते हैं। 15 फरवरी के बाद प्राप्त आपत्तियों पर आयोग विचार नहीं करेगा।इधर बीपीएससी ने 67 वीं सिविल सेवा परीक्षा में एक बार फिर सीट बढ़ाये जाने की जानकारी दी है। मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में अधीक्षक मद्य निषेध एवं अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक के 4 पद मिलाकर बीपीएससी में कुल पदों की संख्या अब 802 हो गई है. 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को संभावित है।