ब्रेकिंग
संविधान की धज्जियां उड़ा रहे…NDA की बैठक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना बेड पर छुपाई बिजली की तार, सोते ही करंट से तड़पने लगी गर्लफ्रेंड… बालकनी में टहलता रहा लिव-इन पार्टन... 30000 के बदले में एक लाख के जाली नोट… उन्नाव से दबोचे गए दो जालसाज; हैरान कर देगी इनकी कहानी जिसे सलमान खान ने धमकी देकर Bigg Boss से निकाला था, अब वो लॉरेंस बिश्नोई से मिलाना चाहता है हाथ 36 साल का इतिहास पलट सकता है रोहित शर्मा का उठाया ये कदम, जो होगा उसे गौतम गंभीर कभी भूला नहीं पाएंग... Ratan Tata ने जिस कंपनी की नौकरी छोड़ बचाई Tata Steel, आज उससे 9 गुना ज्यादा है उसका मार्केट कैप अग्रेंजी में है हाथ टाइट? अब अपनी भाषा में समझें कोई भी वीडियो, ये ट्रिक करेगा काम आसान शुक्रवार के दिन अगर कर लिया ये 3 काम तो होगा फायदा, पैसों से भर जाएगी आपकी जेब याह्या सिनवार, इस्माइल हानिया, नसरल्लाह…इजराइल ने सबको मार दिया, अब छूट जाएंगे बंधक? धनरेतस पर अपनों को भेजें ये स्पेशल उपहार, यूनिक गिफ्ट्स की सब करेंगे तारीफें

मधुबनी में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मताधिकार का प्रयोग करने में महिलाएं आगे

मधुबनी। पंचायत चुनाव के अंतिम व 11वें चरण में जिले के दो प्रखंडों जयनगर एवं बिस्फी में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कड़ी सुरक्षा में मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। मतदान केंद्र के भीतर एवं बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों के निरीक्षण का सिलसिला भी जारी है। अंतिम चरण में भी मतदान में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की अपेक्षा अधिक हो रही है।

अब तक के सभी चरणों में मतदान करने में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे ही रखा है। इस चरण में भी अभी तक के मतदान की स्थिति में महिलाएं आगे चल रही हैं। दिन के एक बजे तक जयनगर प्रखंड में कुल मतदान 38.8 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 34.52, जबकि महिलाओं का 43.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, बिस्फी प्रखंड में दिन के एक बजे तक कुल मतदान 36.24 प्रतिशत दर्ज किया गया है। यहां अब तक 32.23 प्रतिशत पुरुष और 40.25 प्रतिशत महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। पांच बजे तक जो मतदाता बूथ पर कतार में लगे होंगे, उनका मतदान कराया जाएगा।

बता दें कि जयनगर के 15 एवं बिस्फी के 28 पंचायतों के लिए अंतिम चरण में मतदान हो रहा है। इस चरण में 2304 महिलाओं सहित 4439 उम्मीदवारों के राजनीतिक किस्मत का फैसला होना है। बिस्फी के कुल 28 पंचायतों के लिए 412 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, जयनगर के 15 पंचायतों के लिए 229 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है। बिस्फी से जिला परिषद के चार, पंचायत समिति के 38, मुखिया व सरपंच के लिए 28-28 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। वहीं, जयनगर से जिला परिषद के दो, पंचायत समिति के 21, मुखिया व सरपंच के 15-15 पदों के लिए मतदान हो रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.