सिसरो द्वारा चार दिवसीय फुट एण्ड एंकल फ़्री सर्जिकल कैम्प की शुरुआत
चार दिवसीय फ़्री कैप की शुरुआत
देशी विदेशी चिकित्सा दे रहे हैं अपनी सेवा
सिसरो हॉस्पिटल सगुना मोड़, दानापुर में दी जा रही है सेवा
पटना। सिसरो (सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पाइन, रिहेबिलिटेशन एंड आर्थोपेडिक) हॉस्पिटल दानापुर पटना में फुट एण्ड एंकल फ़्री सर्जिकल कैम्प की शुरुआत हुई। यह कैम्प मंगलवार तक चलेगा। इस दौरान 18 वर्ष या उससे कम आयु वाले जन्मजात विकलांग एवम् पैर की विकृति वाले रोगी को सर्जरी एवं प्रोस्थेटिक अंग एवं कैलीपर की सेवाएँ दी जा रही है।मरीज़ को सारी सुविधाएँ मुफ़्त मुहैया कराई जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर में विभा कुमारी सिंह, निदेशक, राज्य स्वास्थ्य परिवार कल्याण संस्थान, पटना एवं मदन साहनी, मानव संसाधन विकास मंत्री, बिहार सरकार उपस्थित थे। डॉ एस एन सर्राफ़ ने बताया कि यह चार दिवसीय सर्जिकल कैंप एक तारीख़ से शुरू होकर चार तारीख़ तक चलेगी। कैंप ईश्वर फ़ाउंडेशन, नई दिल्ली एवं के. बी. एच., ऑस्ट्रिया के सहयोग से सिसरो हॉस्पिटल पटना में आयोजित हो रहा है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वदेशी और विदेशी डॉक्टरों का सहयोग प्राप्त है। इस कार्यक्रम में डॉ. महेश कुमार, डॉ. अभिषेक अन्नू सर्राफ़, डॉ. वेरोनिका आदि ने सहयोग दिया।