“महिला उद्यमिता: अवसर और चुनौतियां” विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
पटना। सोमवार को जे डी वीमेन्स कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं अटल इनक्यूवेशन केंद्र , बिहार विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में “महिला उद्यमिता: अवसर और चुनौतियां” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ मीरा कुमारी ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट कर किया।अपने स्वागत भाषण में महिलाओं के स्वरोजगार पर विशेष बल दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ पूनम कुमारी राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण के साथ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय प्रकाश, सी ई ओ, AIC, बिहार विद्यापीठ ने अटल इनक्यूबेशन केन्द्र के द्वारा उद्यमिता के लिए प्राप्त सुविधाओं को विस्तार से बताया तथा नई सोच, नए रोजगार करने को प्रेरित किया। केंद्र के सी ओ ओ, श्री प्रमोद कर्ण ने भी उद्योग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। मंच संचालन कन्वेनर डॉ निधि सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मीनू गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में आई क्यू ए सी समन्वयक मालिनी वर्मा एवं सुमिता सिंह की मुख्य भूमिका रही।इस अवसर पर डॉ रेखा मिश्रा, डॉ मधु कुमारी, डॉ कुमकुम, डॉ रीता दास, डॉ लक्ष्मी,डॉ स्मृति, डॉ हीना एवं अन्य शिक्षिकाएं तथा अत्यधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।