औक्सीज़न मैन गौरव ने दिया सिलाई मसीन
पटना। पटना न्यू बाई पास में पूनम देवी और अन्य महिलाओं को स्वरोज़गार के लिये एक सिलाई मशीन दिया गया। ये मशीन सामाजिक कार्यकर्ता अमृता जी और पल्लवी सिन्हा ने अपने हाथो से पूनम देवी को दिया। ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय की कम्पनी रोजमेरटा सेफ़्टी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के वरीय पदाधिकारी श्री महेश मल्होत्रा जी के द्वारा दो मशीन सामाजिक कार्यों के तहत दी गई है। श्री राय ने बताया की आने वाले दिन में क़रीब तीन मशीने देने का प्लान है।इस अवसर पर कुमार पद्माकर और अन्य लोग भी उपस्थित थे। गौरव राय ने बताया की आज तक कुल पचास लोगों ने मिल कर १७७ ज़रूरतमंदों को साइकिल, ४१ सिलाई मशीन और १२३ विद्यालयों में सैनिटरी पैड वेण्डिंग लगाया जा चुका है बिहार के भिन्न भिन्न जिलो में।हम आपस में मिल कर अपने आस पास के लोगों के जीवन स्तर में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।