आंदोलन में भाग लेने वाले शिक्षकों पर अगर कार्रवाई हुई तो दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब
आर पार के संघर्ष को कमर कस चुके हैं राज्य के नियोजित शिक्षक
राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त होने तक संघर्ष जारी रहेगा
पटना। परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशिर कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विभाग द्वारा आंदोलन में शामिल होने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है। इस हेतु सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा पत्र निकाला गया है। लोकतंत्र में अपनी मांगों को रखना जायज है। राज्य के नियोजित शिक्षकों ने संवैधानिक तरीके से अपनी मांगों को लेकर पटना में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। सरकार का दमन चक्र आंदोलनकारी शिक्षकों पर निरंतर जारी है। शिक्षक नेताओं को नजरबंद करना और गिरफ्तार करना सरकार की तानाशाही का द्योतक है। राज्य के शिक्षक राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त करने को लेकर कमर कस चुके हैं। इस बार आर पार का संघर्ष करने को शिक्षक कटिबद्ध हैं। नेता द्वय ने सरकार से मांग किया कि इस तरह अगर आंदोलनकारी शिक्षकों पर कार्रवाई हुई तो शिक्षकों का आक्रोश फूटेगा। जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में इस प्रकार का तानाशाही फरमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने सरकार से मांग किया कि विभागीय पदाधिकारियों द्वारा जो इस प्रकार शिक्षकों को भयभीत किया जा रहा है, इस पर त्वरित रोक लगे अन्यथा संघ और तेज आंदोलन करेगा।