ब्रेकिंग
कोलकाता रेप केस: क्या आरोपी को बेल दे दें? कोर्ट में CBI के वकील के नदारद रहने पर जज हुईं नाराज हिमाचल प्रदेश: शिमला, सोलन और सिरमौर में बाढ़ की चेतावनी, 47 सड़कों पर यातायात ठप पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने किया बर्खास्त लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग, 20 लोग दबे, एक की मौत… SDRF-NDRF मौके पर थाने में पेट्रोल छिड़ककर युवती लगाने लगी आग, लोगों ने बचाया तो बताई कहानी लिस्ट आते ही कांग्रेस में बगावत, राजेंद्र जून, कपूर सिंह नरवाल ने पार्टी को कहा अलविदा भगवान शिव पर दिया गलत बयान, संतों में आक्रोश… अब अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी हरियाणा: बेटों को MLA बनाने की ख्वाहिश…हुड्डा-सुरजेवाला के दांव पर सोनिया ने लगाया ‘ब्रेक’ 4 परिवार, 45 लाख वोटर्स… जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का यह फॉर्मूला क्या है? विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में जाने से क्या बृजभूषण सिंह को मिल पाएगी सियासी संजीवनी?

शराबी पति को पत्‍नी ने भेजवाया जेल, पिता के जेब से पैसे की चोरी कर पीता था शराब, भागलपुर की घटना

संस। समाज में शराब और शराबी से लोगों को इस कदर घृणा हो गई कि वह अपने स्वजन को भी जेल भेजवाने में संकोच नहीं कर रहे। ऐसी ही एक घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के अनाथालय रोड में घटी। जहां बुधवार की सुबह करीब दस बजे भतोडिय़ा निवासी फूलेसर यादव घर से अपने पिता का रुपया चोरी करके शराब पीने के लिए भाग गया।

शराब पीकर अनाथालय रोड स्थित अपने ससुराल पहुंच गया। यहां आकर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। कुछ देर में फूलेसर के पिता उसे ढूंढ़ते हुए उसके ससुराल पहुंच गए। यहां वह हंगामा करते दिखा। इसके बाद ससुर और बहू ने मिलकर उसे पकड़कर नाथनगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे जेल भी भेज दिया। इसकी पुष्टि नाथनगर इंस्पेक्टर मु. सज्जाद हुसैन ने की है।

पिक अप वैन से 732 लीटर विदेशी शराब बरामद, तीन कारोबारी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बिहपुर : झंडापुर ओपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पिक अप वेन से 732 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्करों में पश्चिम बंगाल के इतलावारी जोगी घोरा वाशचक अलीपुर दुलार थाना जलाकाटा निवासी रुस्तम अंसारी, पश्चिम बंगाल के ही रहीमपुर थाना बिरबारा निवासी हसीबुल अंसारी, बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल निवासी पप्पू यादव शामिल हैं।

झंडापुर पुलिस ने एनएच 31 पर वाहन चेङ्क्षकग के क्रम में शराब को बरामद किया है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सूचना मिली थी कि भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब लोड कर नवगछिया के रास्ते ले जाया जा रहा है। सूचना के आलोक में नवगछिया एवं बिहपुर एनएच 31 पर चेङ्क्षकग लगाया गया। जहां चेङ्क्षकग के क्रम में पीक अप वेन से 732 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया।

इस कार्रवाई में तीन शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। शराब को पश्चिम बंगाल से बेगूसराय के साहेबपुर कमाल ले जाया जा रहा था। शराब बरामदगी होने के बाद पिक अप वेन, 732 लीटर शराब, पांच मोबाइल फोन को जब्त किया गया है। शराब बरामदगी के संदर्भ में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.