ब्रेकिंग
ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला ‘मारो इसको…’ थानाध्यक्ष पर मुक्कों की कर दी बरसात, बचाते दिखे पुलिसकर्मी, जानें क्या है मामला एक समुदाय के लोग खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं… संभल बवाल पर बरसे योगी के मंत्री मायावती का बड़ा ऐलान- EVM से फर्जी वोट डाले जा रहे, बसपा नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव हिना खान ने शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती पर उठाए सवाल! करण वीर मेहरा को दे डाली ये सलाह पर्थ के ‘पठान’ बने यशस्वी जायसवाल, ऑस्ट्रेलिया में जीतेगा इंडिया, अब ना कोई शक, ना सवाल! महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद इतना महंगा हुआ गोल्ड, जानें आज का ताजा भाव

दो मामलों में पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में पत्नी राबड़ी देवी के साथ पेश हुए लालू यादव

पटना: लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी दोनों एकसाथ आज पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। 2010 के धरना-प्रदर्शन के मामले में लालू राबड़ी की पेशी हुई। बताया जा रहा है कि 2010 में जीआरपी के सामने धरना प्रदर्शन करने के मामले में मुकदमा दर्ज था, जिसमें अब तक वे सशरीर उपस्थित नहीं हुए थे। आज कोर्ट में दोनों की पेशी हुई। उसके बाद लालू और राबड़ी अपने आवास के लिए रवाना हो गए। बताते चलें की फिलहाल कोर्ट सुबह में चल रहा है, जिसके कारण लालू-राबड़ी सुबह में ही कोर्ट में पेश हुए और बिना मीडिया को खबर लगे वे घर भी लौट आए। धरना प्रदर्शन के अलावा मानहानि के एक अन्य मामले में भी लालू की पेशी आज कोर्ट में हुई। बताया जा रहा है कि भागलपुर के उदयकांत मिश्रा पर टिप्पणी करने पर मामला दर्ज हुआ था। उदय शंकर मिश्रा ने ही लालू के बयान पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद आज लालू की कोर्ट में पेशी हुई। इन दोनों मामलों के अलावा सीबीआई के विशेष कोर्ट में लालू के पासपोर्ट मामले पर भी आज सुनवाई होनी थी, लेकिन यह सुनवाई आज टल गई. पासपोर्ट मामले में अगली सुनवाई 14 जून को होना तय हुआ है। गौरतलब है कि लालू को अपने किडनी की बीमारी का इलाज कराने के लिए सिंगापुर जाना है, जिसके लिए पासपोर्ट की जरूरत है। लेकिन सुनवाई टलने के कारण लालू प्रसाद यादव को पासपोर्ट मिलने के मामले में अब अगली सुनवाई 14 जून को होगी, तभी फैसला हो पाएगा कि उन्हें पासपोर्ट मिलता है या नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.