ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार में मध्यावधि चुनाव होना तय-चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद आदरणीय श्री चिराग पासवान जी ने कहा है कि वे आज भी अपने उस बयान पर कायम हैं जिसमें उन्होेंने कहा था कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे।
नई दिल्ली से पटना पहुंचने पर आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की सत्ता में बैठे दो प्रमुख घटक दल जिस तरह से एक दूसरे की पोल खोल रहे हैं उसे देखते हुए सरकार की स्थिरता के प्रति कोई कैसे इत्मीनान रह सकता है। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना, विशेष राज्य का दर्जा सहित कई ऐसे अहम मुद्दे हैं जिसपर एनडीए के अंदर घटक दलों का स्टैंड पहले से स्पष्ट है फिर भी इसे लेकर जद(यू) की ओर से जो कुछ कहा जा रहा है उसका मतलब सामान्य तो नहीं हो सकता।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुनः दुहराया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम बनने की इच्छा रखे हुए हैं और इसलिए वे एनडीए से बाहर निकलने की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी का मूल्यांकन उसके सांसद एवं विधायकों की संख्या के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि हमारी पार्टी सियासी नफा-नुकसान नहीं देखती। हमारी चिंता बिहार और बिहार के लोगों की समस्याओं से जुड़ी है जिसे लेकर हमारा संघर्ष और हमारी कोशिश निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने के निर्णय को सही बताते हुए कहा कि इससे कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह बढ़ता है।
यह जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी जयकिशन ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.