ब्रेकिंग
कोलकाता रेप केस: क्या आरोपी को बेल दे दें? कोर्ट में CBI के वकील के नदारद रहने पर जज हुईं नाराज हिमाचल प्रदेश: शिमला, सोलन और सिरमौर में बाढ़ की चेतावनी, 47 सड़कों पर यातायात ठप पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने किया बर्खास्त लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग, 20 लोग दबे, एक की मौत… SDRF-NDRF मौके पर थाने में पेट्रोल छिड़ककर युवती लगाने लगी आग, लोगों ने बचाया तो बताई कहानी लिस्ट आते ही कांग्रेस में बगावत, राजेंद्र जून, कपूर सिंह नरवाल ने पार्टी को कहा अलविदा भगवान शिव पर दिया गलत बयान, संतों में आक्रोश… अब अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी हरियाणा: बेटों को MLA बनाने की ख्वाहिश…हुड्डा-सुरजेवाला के दांव पर सोनिया ने लगाया ‘ब्रेक’ 4 परिवार, 45 लाख वोटर्स… जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का यह फॉर्मूला क्या है? विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में जाने से क्या बृजभूषण सिंह को मिल पाएगी सियासी संजीवनी?

बिहार विकास के पथ पर अग्रसर : डॉ. मधुरेंदु पांडेय

पटना। जदयू नेता डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार वर्ष 2005 के बाद तेजी से विकास किया है।कहा की पिछला 16 साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को कहां से कहां पहुंचा दिया।सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पिछड़ों दलितों के उत्थान, अल्पसंख्यको के उत्थान, विद्यार्थियों के उत्थान, समाज सुधार जैसे कई मामलों में बिहार पहले की तुलना में काफी आगे निकल चुका है। जिसकी कल्पना वर्ष 2005 की पहले किसी ने नहीं की थी। डॉ. पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार समावेशी विचारधारा व धर्मनिरपेक्षता का परिचय देते हुए बगैर किसी भेदभाव के सभी जाति धर्म और संप्रदाय के लिए काम किया है। पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी भी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया। बिहार लालू यादव का शासन काल देख चुका है।राजद शासनकाल में अपराधों और घोटालों के लंबी फेहरिस्त है। हत्या बलात्कार लूट अपहरण नरसंहार के लिए जाना जाता था बिहार । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का सम्मान बढ़ाने का काम किया है । कहा की नीतीश सरकार में सड़कों पर बच्चियों को साइकिल पर सवार होकर विद्यालय जाते देख किस बिहारी को गर्व नहीं होगा, विपक्ष पर हमला करते हुए पांडेय ने कहा की सिर्फ पिछड़ों,दलितों और अल्पसंख्यकों का नेता कहने से नहीं होगा।इनलोगों के लिए काम भी करना पड़ता है जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। जो लोग इन समुदायों के हितैसी होने का ढोंग करते हैं, उन्हें मैं चुनौती देता हूं कि जवाब दें कि पिछड़ों के लिए आज तक क्या किया था आपकी सरकार ने ? दलितों के लिए क्या किया था आपकी सरकार ने ? अल्पसंख्यको के लिए क्या किया था आपकी सरकार ने ? पांडेय ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.