ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

पराक्रम दिवस पर केंद्रीय विद्यालय खगौल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

खगौल। छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिनांक 23 जनवरी, 2023 को केंद्रीय विद्यालय खगौल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। महान नेता के जीवन पर छात्रों को प्रेरित करने और उनमें देशभक्ति की भावना जगाने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद राम कृपाल यादव द्वारा किया गया। सांसद ने सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए कहा कि छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव से निपटने की एक अनूठी पहल के तहत देश भर के 500 विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों (केवि) में एक राष्ट्रव्यापी पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है और यह जानकर अच्छा लगा कि इस पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के छात्रों, राज्य बोर्ड, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों से विचारों की इस अनूठी रचनात्मक अभिव्यक्ति में विविध भागीदारी देखने की उम्मीद है। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक पर आधारित ‘परीक्षा योद्धा’ बनना है।
इस चित्रकला प्रतियोगिता में देश भर से कुल पचास हजार छात्र भाग लेने वाले हैं।प्राचार्य एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मोटे तौर पर राज्य बोर्ड के नजदीकी स्कूलों और जिले के सीबीएसई स्कूलों से 70 छात्रों को आमंत्रित किया गया है, 10 प्रतिभागी नवोदय विद्यालय से और 20 छात्र नोडल केवि के साथ-साथ आसपास के केवि से होंगे। पांच सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को स्वतंत्रता सेनानियों की पुस्तकों का एक सेट और राष्ट्रीय महत्व के विषयों और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। छात्र और शिक्षक इस चित्रकला प्रतियोगिता का बहुत उत्साह से इंतजार कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में पटना आर्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार पांडे एवं प्रसिद्ध चित्रकार अवधेश अमन निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। कला शिक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय खगौल की एक छात्रा जिसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में हुआ है वह 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के लिए आमंत्रित भी की गई है। कार्यक्रम का संचालन सी बी सिंह कर रहे थे। धन्यवाद ज्ञापन श्री जेके शर्मा द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.