ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

महिलाओं को जागरूक होना जरूरी : बीडीओ

पटना। लैंगिक समानता एवं डिजिटलाइजेशन विषय पर सेमिनार का आयोजन विश्व युवक केंद्र दिल्ली एवं प्रेम युथ फाउंडेशन पटना की ओर से शिबम कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज फुलबरिया , बैकठपुर पटना में किया गया सेमिनार का उदघाटन खुसरूपुर के बीडीओ रवि कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया ।अपने संबोधन उन्होंने बताया कि घर से विश्व तक महिलाएं आज अपने को हर क्षेत्र में साबित कर रही हैं फिर भी उसकी सुरक्षा और संरक्षण को लेकर चिंता बनी रहती है इसके लिए युवाओं को सामने आना चाहिए महिलाओं से आहवान किया की के आत्म निर्भर बने एवं स्वरोजगार के प्रति अग्रसर हो आज महिला हर क्षेत्र में नाम कर रही हैं । उन्होंने महिलाओं के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया । कन्या भूर्ण जाँच करने बाले जाँच घर पर कारवाई होंगी । फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा में भी 50% महिलाओं का हक मिले । न बेटा को बेचे न दूल्हा खरीदे दहेज प्रथा और वाल विवाह के खिलाफ जन चेतना पैदा करना होगा ।वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलाकांत प्रसाद सिंह ने फेसबुक व्हाट्सएप पर निजी सूचना साझा न करने का सुझाव दिया। आभासी दुनिया में किसी पर भरोसा करना खतरे की घंटी है सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल होने तस्वीर वायरल होने की घटना आम बात हो गई है। वही फाउंडेशन के मुख्य स्वयंसवक दिलीप कुमार ने महिला हेल्पलाइन के कार्यो के बारे में विस्तार से बताया साथ ही आगे भी सामाजिक मुद्दे पर इस तरह का सेमिनार आयोजित करने की बात कही। हर स्कूल कॉलेज में महिला हेल्प लाइन खोला जायेगा ।वही महाविद्यालय के प्रो दिवाकर शुक्ला ने विस्तार से छात्राओं को समझाया कि आज वैश्विक स्तर पर महिलाएं स्थापित हो रही हैं। हमें अपने सुरक्षा का ख्याल रखना होगा तो वही अर्चना कुमारी ने बताया कि आज दहेज प्रथा एक अभिशाप बन गया है इसे समाप्त करने की आवश्यकता है । मीरा कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की युवा ही परिवर्तन का वाहक हो सकता है चांदनी सिंह चौहान ने आगत अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन रजनी कुमारी ने किया । नाटक में प्रथम पुरुष्कार सोनाली सिन्हा एवं टीम को प्राप्त हुआ जबकि कविता पाठ में सोनम कुमारी ने बाजी मारी , भाषण में मंगल कुमार को सफलता प्राप्त हुआ । यामिनी,साक्षी,सलोनी,प्रिया, ममता यादव,आँचल कुमारी, मिन्की कुमारी, गुंजन कुमारी,सरिता कुमारी,सुलेखा कुमारी,काजल कुमारी,नूतन कुमारी,आरती कुमारी,सोनू कुमार,विशाल कुमार,कुंदन कुमार,वर्षा कुमारी ने अपना विचार व्यक्त किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.