विवाह में गये रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर से 50 लाख की चोरी

जहानाबाद। नगर थाना क्षेत्र के पटना-गया मुख्य मार्ग पर स्थित रिटायर्ड बैंक कर्मी के बन्द घर में घुसकर बदमाशों ने 50 लाख की संपत्ति चोरी कर ली। परिवार के सभी सदस्य विवाह समारोह में शामिल होने गये हुए थे। इसी दौरान चोरों ने चोरी की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बारे में जानकर इलाके के लोग भी स्तब्ध हैं। पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। शिक्षक कॉलोनी मोहल्ले से पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर्ड कर्मी के घर से अज्ञात चोरों ने कैश, ज्वेलरी सहित लगभग 50 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली। रामस्वरूप शर्मा और उनका परिवार एक विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए पिछले कई दिनों से नहीं थे। सभी बेटी के घर के एक शादी समारोह में गये हुए थे। चोरों ने घर का सारा सामान साफ कर दिया। घटना की सूचना घर में पूर्व में काम करने वाली नौकरानी ने दी थी। जिसके बाद उन्होंने अपने संबंधियों को फोन किया और घर जाकर देखने को कहा। जब उनके संबंधी घर गये तो देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है। घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। तब जाकर इस बात की सूचना स्थानीय नगर थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। जिसके बाद रिटायर्ड बैंक कर्मी आनन-फानन में जहानाबाद पहुंचे तो देखे की घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है एवं जरूरी सामान अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया है। पुलिस इलाके में लगे सी.सी.टी.वी को भी खंगाल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान