ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

ताइवान के पूर्व राष्‍ट्रपति की चीनी यात्रा पर स्थानीय लोगों को संदेह 

ताइपे । ताइवान के पूर्व राष्‍ट्रपति मा यिंग ज‍िओयू भारी तनाव के बीच चीनी यात्रा पर जा रहे हैं। पूर्व राष्‍ट्रपति मा यिंग की यात्रा उस समय पर हो रही है, जब अप्रैल में ताइवान की वर्तमान राष्‍ट्रपति त्‍साई इंग वेन अमेरिकी यात्रा पर जाने वाली हैं। साल 1949 में तत्‍कालीन कूओमिनतांग पार्टी के चीन की मुख्‍य भूमि से भागने के 74 साल बाद ताइवान के किसी पूर्व राष्‍ट्रपति की मुख्‍य भूमि की यात्रा होने जा रही है। र‍िपोर्ट के मुताबिक ताइवान में कई लोग मानते हैं, कि मा को चीन इसकारण बढ़ावा दे रहा है ताकि जब ताइवान पर कब्‍जा किया जाए, तब उन्‍हें शुरुआती नेता बनाकर हांगकांग की तरह से वहां शासन किया जाए।
वहीं मा के कार्यालय ने कहा कि उनके बीजिंग जाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है। इतना ही नहीं 27 मार्च से 7 अप्रैल तक होने वाली इस यात्रा के दौरान मा का चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग या किसी अन्‍य अधिकारी से मिलने का कोई प्‍लान नहीं है। मा ने दावा किया कि वह अपने पूर्वजों की कब्र पर जाना चाहते हैं और उनका चीनी छात्रों से मुलाकात करने का इरादा है। राष्‍ट्रपति त्‍साई इंग वेन ने भले ही पूर्व राष्ट्रपति मा यिंग की यात्रा को मंजूरी दे दी हो लेकिन ताइवान के कई लोग मानते हैं कि पूर्व राष्‍ट्रपति की चीन यात्रा ताइवान पर बीजिंग के कब्‍जे में अहम भूमिका निभाएगी। मा अपनी 4 बहनों और 30 छात्रों के साथ नानजिंग, वुहान, चांग्‍शा, चोंगकिंग और शंघाई जैसे शहरों की यात्रा करने वाले हैं। वह फूदान, हुनान और वुहान विश्‍वविद्यालयों के स्‍टूडेंट से मिलने वाले हैं।
मा जब ताइवान के राष्‍ट्रपति थे, तब उन्‍होंने नवंबर 2015 में सिंगापुर में चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। चीन की सरकार ने कहा है कि वह मा की यात्रा का स्‍वागत करती है और जो भी जरूरी होगा, उसका वह इंतजाम करेगी। ताइवान मामलों के मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि किंगमिंग महोत्‍सव के दौरान अपने पूर्वजों को सम्‍मान देना, ताइवान स्‍ट्रेट के दोनों ही पक्षों की परंपरा रही है। इससे दोनों ही पक्षों के रिश्‍तों में शांतिपूर्ण विकास में मदद मिलेगी।
चीन में किंगमिंग महोत्‍सव इस साल 5 अप्रैल को पड़ने जा रहा है। पूर्व राष्‍ट्रपति मा की इस चीन यात्रा पर ताइवान के नेताओं ने शांतिपूर्ण प्रतिक्रिया दी है। कूओमिनतांग पार्टी के चेयरमैन इरिक चू ने कहा कि यह अच्‍छी बात है कि ताइवान और मुख्‍य भूमि चीन के बीच आदान प्रदान हो। उन्‍होंने कहा क‍ि इस यात्रा ताइवान स्‍ट्रेट में शांति को बढ़ावा मिलेगा। वहीं साल 2024 में राष्‍ट्रपति चुनाव के प्रत्‍याशी बताए जा रहे न्‍यू ताइपे के मेयर होउ यू यी कहते हैं कि वह मा की यात्रा का सम्‍मान करते हैं। इस बीच ताइवान की राष्‍ट्रपति त्‍साई इंग वेन अप्रैल में मध्‍य अमेरिकी देशों की यात्रा पर जाएगी। इस दौरान अमेरिका में संसद के स्‍पीकर केविन मैककार्थी से मुलाकात कर सकती हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.