ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

पटना कॉलेज के वाणिज्य विभाग समेत लाइब्रेरी में लगी भीषण आग

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना कॉलेज के पुस्तकालय में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे कॉलेज परिसर के अंदर और बाहर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पीरबहोर थाना और अग्निशमन को दी। आग लगने की जानकारी मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी में कॉलेज और पुस्तकालय के महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए।

छठघाट से लौट रहे लोगों ने दी सूचना

स्थानीय लोगों का कहना है कि अशोक राजपथ स्थित पटना कॉलेज के वाणिज्य विभाग सहित पुस्तकालय में मंगलवार की सुबह अचानक तेज धुआं उठने लगी। छठघाट से लौट रहे कुछ लोगों की नजर उस उठते धुंए पर पड़ी जिसे देखते ही उनलोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं अग्निशमन दस्ते को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और अग्निशमन घटनास्थल पर पहुंचे। उनलोगों के कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।

आग कैसे लगी फिलहाल स्पष्ट नहीं

पुस्तकालय में आग कैसे लगी यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस बात की जांच की जा रही है। वैसे स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट भी हो सकता है।

क्या हुआ नुकसान 

इस अगलगी में क्या क्या नष्ट हुआ है और कितना का नुकसान हुआ है इस संबंध में पुलिस प्रशासन का कहना है कि पहले सारे मलवे को बाहर निकाला जायेगा और फिर इस बात की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी तरीके से आकलन करने के बाद ही इस अगलगी के हुए क्षति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.