सासाराम। रोहतास जिला के चेक डेहरी में पदस्थापित दो विद्युत कनीय अभियंता को आज निलंबित कर दिया गया है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन उपसचिव विनय ने बताया कि दोनो विद्युत कनीय अभियंता को राजस्व की क्षति पहुंचाने के आरोप में उन्हें निलंबित किया है। निलंबित किए जाने वाले कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बीएमपी डेहरी अभय कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता राजस्व आपूर्ति अवर प्रमंडल डेहरी-1 आनंद कुमार को उनके पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों विद्युत कनीय अभियंता को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के उप सचिव कामेश्वर प्रसाद ने तक्षण प्रभाव से नियम 09 (क) CCA Rules 2005 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबित कनीय विद्युत अभियंता अभय कुमार को निलंबन अवधि के दौरान विद्युत आपूर्ति अंचल आरा निर्धारित कर दिया गया है। वही कनीय विद्युत अभियंता आनंद कुमार को मुख्यालय विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर निर्धारित कर दिया गया है।
वहीं, विद्युत विभाग ने निलंबित दोनों कनीय अभियंता को निलंबन के दौरान नियमानुसार जीवन यापन भत्ता दिया जाएगा। दोनों कनीय अभियंताओं पर उपभोक्ताओं से मिलकर मीटर रीडिंग में गड़बड़ी करते हुए विद्युत विभाग को राजस्व की क्षति पहुंचाने का भी गंभीर आरोप लगने की बात सामने आई है।