मीटर रीडिंग गड़बड़ी आरोप में दो जूनियर इंजीनियर सस्पेंड

सासाराम। रोहतास जिला के चेक डेहरी में पदस्थापित दो विद्युत कनीय अभियंता को आज निलंबित कर दिया गया है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन उपसचिव विनय ने बताया कि दोनो विद्युत कनीय अभियंता को राजस्व की क्षति पहुंचाने के आरोप में उन्हें निलंबित किया है। निलंबित किए जाने वाले कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बीएमपी डेहरी अभय कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता राजस्व आपूर्ति अवर प्रमंडल डेहरी-1 आनंद कुमार को उनके पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों विद्युत कनीय अभियंता को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के उप सचिव कामेश्वर प्रसाद ने तक्षण प्रभाव से नियम 09 (क) CCA Rules 2005 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबित कनीय विद्युत अभियंता अभय कुमार को निलंबन अवधि के दौरान विद्युत आपूर्ति अंचल आरा निर्धारित कर दिया गया है। वही कनीय विद्युत अभियंता आनंद कुमार को मुख्यालय विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर निर्धारित कर दिया गया है।
वहीं, विद्युत विभाग ने निलंबित दोनों कनीय अभियंता को निलंबन के दौरान नियमानुसार जीवन यापन भत्ता दिया जाएगा। दोनों कनीय अभियंताओं पर उपभोक्ताओं से मिलकर मीटर रीडिंग में गड़बड़ी करते हुए विद्युत विभाग को राजस्व की क्षति पहुंचाने का भी गंभीर आरोप लगने की बात सामने आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए विकास तीर्थ यात्रा निकालेगा भाजयुमो पीएटी के लिए आवेदन में त्रुटि सुधार 14 जून तक होगा पन्ना टाइगर रिजर्व की लकवाग्रस्त बाघिन का वन विहार भोपाल में चल रहा इलाज शपथ पत्र के साथ 17 मतांतरितों ने मूल सनातन धर्म में की वापसी डार्क वेब से आ रहे मादक पदार्थों को रोकने रायपुर पुलिस ने कुरियर कंपनियों व पोस्ट आफिस को लिखा पत्र MP News: जंगल से गांव में आया भालूएक मकान में 12 घंटे रहा कैद सात फीट ऊंची दीवार फांदकर भागा सागर के गिरवर रेलवे स्टेशन के पास ओएचई वायर टूटने से शाम की ट्रेन रात में आई अजित पवार ने नाराजगी से किया इनकार कहा - पार्टी के फैसले से खुश हूं मंगल के गोचर से बना नीचभंग राजयोग इन तीन 3 राशि वालों को मिलेगा पद पैसा और प्रतिष्ठा पीडीएस में राशन गड़बड़ी के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण