बाप-बेटा ने केवल पांच रुपये के लिए तोड़ दिए दुकानदार के दोनों हाथ

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में महज पांच रुपये के लिए दबंग पिता-पुत्र ने पान की दुकान चलाने वाले एक युवक के दोनों हाथ तोड़ दिए। आरोपियों ने लात, घूंसे और डंडे से पीड़ित को जब तक मारा तब तक वह बेहोश नहीं हो गया। डंडे लगने से युवक के सिर में भी गंभीर चोट लगी। राहगीरों ने किसी तरह पीड़ित को आरोपियो को छुड़ाया। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित शिव कुमार यादव (22) को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी पिता राजेश और उसके बेटे हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है।

शिव कुमार परिवार के साथ गली नंबर-10 पहला पुश्ता सोनिया विहार इलाके में रहता है। इसके परिवार में पिता पुरुषोत्तम कुमार यादव, मां व दो भाई हैं। शिव कुमार यादव डीयू पत्राचार से बीए फाइनल ईयर का छात्र है। पहले वह एक निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड डिवीजन में काम करता था। लॉक डाउन के बाद उसकी नौकरी छुट गई थी। परिवार का हाथ बंटाने के लिए तीन माह पूर्व शिव कुमार ने तीसरे पुश्ते पर पान की दुकान खोली थी। आरोप है कि तीन फरवरी की दोपहर को वह दुकान पर मौजूद था।

इस बीच उसकी दुकान के सामने प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाला राजेश वहां पहुंचा। उसने शिव कुमार से पांच रुपये का तम्बाकू खरीदा। बिना पैसे दिए ही आरोपी वहां से जाने लगा। शिव ने पैसों के लिए टोका तो आरोपी एकदम भड़क गया। उसने पीड़ित से कहा कि उसकी हिम्मत कैसे हुई पैसे मांगने की। यह कहकर वह शिव को पीटने लगा। इस दौरान आरोपी राजेश का बेटा हेमंत भी वहां आ गया। दोनों ने शिव को जमीन पर गिराकर उस पर लात, घूंसों और डंडे बरसा दिया। उसका सिर फटने के अलावा उसके दोनों हाथ टूट गए। आरोपियों का गुस्सा इसके बाद भी शांत नहीं हुआ। पिटाई से शिव कुमार बेहोश हो गया। राहगीरों ने आरोपियों से उसे छुड़ाकर मामले की खबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शिव को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
माही भाई आपके लिए रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात नगर निगम की नर्सरी में गाड़ियों से निकाला जा रहा डीजल वीडियो वायरल दो ट्रक के आपस में टकराने के बाद सिलेंडर फटने से एक वाहन में लगी आग 'आलू से सोना पैदा करने वाला व्यक्ति लेक्चर दे रहा', राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जो... वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत...PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घो... बहाना बनाया पिज्जा समय से नहीं पहुंचाने पर मिली यह सजा 28 दिन तक इन राशि वालों को खूब मिलेगा पैसा शुक्र-मंगल की युति से मिलेगा लाभ इंदौर के अक्षत खंपरिया ने हासिल किया पहला ग्रैंडमास्टर नार्म बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दिल्ली पुलिस का दावा शादी की तारिख क्या है? कुछ तो बताओ, छुपाओ मत। पैपराजी के सवाल पर यूं शरमा गईं परिणीति चोपड़ा