अब सीमेंट का ईट बाहर से लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब पटना के ममता धाम खैरा ट्राली दरियापुर रोड कुरथौल में ही ईट मिलने की सुविधा उपलब्ध हो गई है इस मौके पर सीमेंट ईट प्रोपराइटर श्री जवाहर प्रसाद श्री कैलाश कुमार श्री राज कुमार समाजसेवी के साथ दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे