ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

जिले के सभी पंचायतों में यथा शीघ्र अपशिष्ट प्रसंस्करण निर्माण कार्य पूर्ण कराए

जहानाबाद। जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यो की समीक्षा की गई। जिले में 40 अपशिष्ट निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसको 30 अप्रैल 2023 तक पूर्ण कराने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निदेेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के लिए जिन पंचायतों में जमीन उपलब्ध नहीं है। वैसे प्रखंड जहां जमीन चिन्हित है किंतु कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। वहां अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया।मखदुमपुर और जहानाबाद प्रखंड में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण हेतु भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना लंबित है। जिसके लिए संबधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापति करने हेतु संबधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में संपूर्ण स्वच्छता के लिए प्लास्टिक कचरे के निस्तारण हेतु जल्द से जल्द चयनित प्रखंडों में प्लास्टिक प्रसंस्करण की स्थापना हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेेश दिया गया। जिले में एक इकाई गोबरधन योजना हेतु मांदिल पंचायत में चिन्हित स्थल का जल्द से जल्द अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए अग्रेतर प्रक्रिया करने हेतु जहानाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेेश दिया गया। वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए लक्षित सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण हेतु आवश्यकतानुसार पंचायतों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया । इसके साथ ही यह भी निदेश दिया गया की पूर्व में निर्मित सभी सामुदायिक स्वच्छता परिसर को नियमित रूप से समुदाय द्वारा इस्तेमाल में लाने हेतु आवश्यक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत पंचायतों में निर्माण किए जाने वाले सामुदायिक सोक पीट, जंक्शन चैंबर तथा आउटलेट चैंबर निर्माण में धीमी प्रगति वाले प्रखंड हुलासगंज, घोसी और मोदनगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी को यथाशीघ्र प्रगति लाने का निदेेश दिया गया। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत 88 ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित किए राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र अगले एक सप्ताह जिला कार्यालय में जमा करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेेश दिया गया। सभी पंचायतों में डोर टू डोर में कचरे का उठाव सुनिश्चित कराने एवं पंचायतों को स्वच्छ रखने हेतु पंचायतों के सभी घरों से सुविधा शुल्क लेने के लिए भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया। इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ साथ उप विकास आयुक्त श्री परितोष कुमार, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिल सलाहकार पिंकू कुमार ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जिला समन्वयक माधवेन्द्र कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.