ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

जिलाधिकारी रोहतास धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक

सासाराम। आज दिनांक 14 फरवरी 2022 को जिलाधिकारी रोहतास श्री धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें डीडीसी रोहतास श्री शेखर आनंद, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एम ओ/आई सी आदि ने भाग लिया। जिलाधिकारी द्वारा प्रखंडों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति तथा सात निश्चय योजना, सात निश्चय पार्ट-2, ग्रामीण कार्य योजना, सोलर लाईट, उर्जा संरक्षण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता तथा ठोस प्रबंधन आदि की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना के प्रगति एवं ससमय लक्ष्य प्राप्ति की भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा ससमय शत-प्रतिशत आवास पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की शिकायत या लापरवाही उजागर होने पर संबंधित ग्रामीण आवास सहायक, सुपरवाइजर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी की सामूहिक जवाबदेही तय कर अनुशासनात्मसक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह निदेश भी दिया गया कि आवास प्लस योजना के तहत् सर्वेक्षित परिवारों का शत-प्रतिशत आधार से लिंक किया हुआ खाता हीं प्रविष्ट कराना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा में, जिला पदाधिकारी द्वारा आवास प्लस का 15 फरवरी 2022 तक लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत पंजीकरण कराने का निदेश दिया गया।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करने का निदेश दिया गया।
साथ हीं मास्क जाँच अभियान को तेजी लाने का निदेश दिया गया, ताकि शत-प्रतिशत लोग मास्क का उपयोग करें और कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सके। सहायक प्रबंधक, डी.आर.सी.सी. को निदेश दिया गया कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से समन्वय स्थापित कर बच्चों की सूची प्राप्त हो तथा उन्हें योजना के लाभ हेतु प्रेरित करें। साथ हीं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से अधिक-से-अधिक बच्चों को लाभान्वित कराने का निदेश दिया गया।
ज़िले में चलाए जा रहे फ़ोटो सिमिलर एंट्री( पी एस ई सी ) से संबंधित निर्वाचकों का सत्यापन 94 प्रतिशत हो चुका है-ऐसी जानकारी ज़िला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्यप्रिय कुमार द्वारा दी गई। जिलाधिकारी ने उक्त कार्य को दिनांक 15 फरवरी तक अचूक रूप से सम्पन्न कर लेने का निदेश सभी EROs/AEROs को दिया। Dpm जीविका द्वारा बताया गया कि नीरा उत्पादन योजना हेतु 456 toddy tappers परिवारों को चिन्हित कर लिया गया है।
सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि चिकित्सको का रोस्टर तैयार कर उनकी शत प्रतिशत एवं ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करें।साथ ही, प्रत्येक सोमवार को जिला गोपनीय शाखा को उक्त रोस्टर के अनुरूप चिकित्सक उपस्थिति की रिपोर्ट हस्तगत कराने का निदेश दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.