ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

हर हाल में लेंगे राज्य कर्मी का दर्जा एवं पुरानी पेंशन योजना का लाभ : ब्रजनंदन

पटना। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर दो दिवसीय घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन 5 प्रमंडलो क्रमश: भागलपुर कोशी मुंगेर पूर्णिया एवं दरभंगा प्रमंडल के शिक्षकों ने अपने अपने क्षेत्र के सभी विधायक एवं विधान पार्षदों के आवास पर उनका घेराव कर अपनी मांगों के समर्थन में मांग पत्र सौंपा। आज के घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष नुनूमणि सिंह, उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, महादेव मिश्र महासचिव नागेंद्र नाथ शर्मा, सूर्य नारायण यादव एवं कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार सहित पांचों प्रमंडलो के विभिन्न जिलों से आए अध्यक्ष एवं प्रधान सचिवों ने अलग-अलग विधायकों के एवं विधान पार्षदो के घरों पर घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम को नेतृत्व प्रदान किया।
सभी विधायकों एवं विधान पार्षदों ने शिक्षक प्रतिनिधियों को शिक्षक हित में चल रहे आंदोलन का समर्थन करने का आश्वासन दिया। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने कहा की सरकार ने हमारी मांगों के समर्थन में अगर शिक्षक प्रतिनिधियों से बात करने की मंशा जाहिर की है तो हम इसका स्वागत करते हैं। और हम जरूर बात करेंगे लेकिन इस बार बिना किसी तरह का परीक्षा लिए हुए पंचायती राज एवं नगर निकाय के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा बिना शर्त देने की मांग से अलग हम किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेंगे। हर हाल में सरकार को दक्षता परीक्षा एवं पात्रता परीक्षा तथा बी एड, एम एड डीएलएड की परीक्षा उत्तीर्ण 15 वर्षों का कार्य अनुभव रखने वाले शिक्षकों को नई अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 से अच्छादित करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा देना होगा। साथ ही पुरानी पेंशन योजना का लाभ भी सभी शिक्षकों को देना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.