कड़कड़ाती ठंड आने से पहले ही महंगे हुए कोयले और लकड़ी के दाम, आम जनता की बढ़ी परेशानी

प्रयागराज: जैसे ही उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है वैसी ही लकड़ी और कोयले की कीमतें आसमान छूने लग गई हैं। प्रयागराज की बात करें तो पिछले एक महीने में लकड़ी और कोयले की कीमतें लगभग दोगुनी हो गई हैं। पहले ही मंहगाई की मार झेल रही आम जनता की परेशानियों और बढ़ गई हैं। वहीं लोगों का कहना है कि मंहगाई का असर कोयले और लकड़ी पर भी दिखाई दे रहा है।

बता दें कि 15 दिन पहले 30 रूपए किलो बिकने वाला कोयला 45 से 48 रूपए किलों बिक रहा है तो पिछले 15 दिनों में लकड़ी की कीमत भी 6 से 7 रूपये किलो तक पहुंच गई है। सबसे ज़्यादा तकलीफ उन लोगों को होगी जो मध्यम और गरीब तबके के हैं। इस पर लोगों का कहना है कि कोरोना काल मे एक तो रोज़मर्रा की चीज़ों में महगाई की मार से वैसे ही परेशान है, ऊपर से ठंड की शुरुआत में ही कोयले और लकड़ी के दाम आसमान छू रहे है जो अब उनके लिए एक नई मुसीबत से कम नहीं है।

ग्राहक शानू का कहना है कि  ठण्ड की वजह से बाज़ार में खपत बढ़ जाने से कुछ दुकानदारों ने दाम दोगुने करने के साथ ही इसे स्टाक करना भी शुरू कर दिया है। दुकानदारों का मानना है कि अगले तीन-चार दिनों बाद ठण्ड का कहर और बढ़ सकता है, ऐसे में इसकी डिमांड बढ़ेगी। दुकानदार भी मान रहे कि पिछले साल के मुकाबले इस बार दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। दुकानदार बढ़ते हुए दाम में सबसे बड़ी वजह बंद हुई भट्टियों को बता रहे हैं। दुकानदारों ने सरकार से अपील की है कि जो भट्टियां बंद हुई हैं उसको जल्द से जल्द  चालू करवाएं तभी कोयले के दाम में गिरावट आएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
माही भाई आपके लिए रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात नगर निगम की नर्सरी में गाड़ियों से निकाला जा रहा डीजल वीडियो वायरल दो ट्रक के आपस में टकराने के बाद सिलेंडर फटने से एक वाहन में लगी आग 'आलू से सोना पैदा करने वाला व्यक्ति लेक्चर दे रहा', राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जो... वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत...PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घो... बहाना बनाया पिज्जा समय से नहीं पहुंचाने पर मिली यह सजा 28 दिन तक इन राशि वालों को खूब मिलेगा पैसा शुक्र-मंगल की युति से मिलेगा लाभ इंदौर के अक्षत खंपरिया ने हासिल किया पहला ग्रैंडमास्टर नार्म बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दिल्ली पुलिस का दावा शादी की तारिख क्या है? कुछ तो बताओ, छुपाओ मत। पैपराजी के सवाल पर यूं शरमा गईं परिणीति चोपड़ा