ब्रेकिंग
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री? मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन? बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’ कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा! 50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल

लोहिया पथ चक्र और मरीन ड्राइव से आसान होगा सफर, जून तक गांधी सेतु पर भी आवागमन शुरू

पटना: बिहार में कई मेगा प्रोजेक्ट पर काम चल रहे हैं. राजधानी में भी आवागमन को बेहतर बनाने की दिशा में तेजी से कई कार्य हो रहे हैं. इनके शुरू होने से न केवल परिवहन व्यवस्था सुगम हो जाएगी, बल्कि पटना को नई पहचान भी मिलेगी.पटना की लाइफ लाइन बेली रोड पर 2015 से पटना में लोहिया पथ चक्र का निर्माण हो रहा है. समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के नाम पर बन रहे पथ के पहले फेज का काम पूरा हो गया है. वहीं, दूसरे चरण का काम भी शुरू होने वाला है. इस परियोजना पर 400 करोड़ से अधिक की लागत आएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी साल पहले चरण का उद्घाटन कर सकते हैं. वैसे आवागमन के लिए कई रास्तों को खोल दिया गया है.दरअसल, लोहिया पथ चक्र मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. पहले फेज का निर्माण लगभग पूरा है और उद्घाटन का इंतजार हो रहा है, हालांकि आवागमन के लिए कई रास्तों को खोल देने से लोग फर्राटे से सफर कर रहे हैं. दिल्ली आईआईटी की विशेषज्ञता से बनाए गए लोहिया पथ चक्र में कई तरह की खूबियां है. यह बिहार में अपने तरह का पहला पथ है. लोहिया पथ चक्र विश्व के आधुनिक शहरों का आभास कराता है. इसमें एक साथ कई रास्ते और अंडरपास बनाए गए हैं. केबल स्टे ब्रिज से होकर सर्कुलर रोड में सभी वाहन जाएंगे.दूसरा महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पटना में गंगा ड्राइव वे है, जिसे राजधानी पटना का मरीन ड्राइव भी कहा जा रहा है, जिसका पहला फेज इसी साल शुरू हो जाएगा. दीघा से दीदारगंज तक बनने वाले गंगा पथ वे पर काम तेजी से चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह भी ड्रीम प्रोजेक्ट है लेकिन विवादों में भी रहा है. गंगा पथ का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 9 सितंबर, 2013 को किया था. 1777 करोड़ की लागत से इसे 2017 तक निर्माण करना था लेकिन जमीन अधिग्रहण सहित है. एजेंसी के काम रोक देने के कारण इसका निर्माण 2019 तक पूरा करने का समय तय किया गया था. राशि भी बढ़कर 5000 करोड़ के आसपास पहुंच गई लेकिन अब जाकर इसके पहले चरण का काम पूरा होने वाला है. मई-जून तक इसका पहला चरण पूरा हो जाएगा.वहीं, दीदारगंज से दीघा तक 20 किलोमीटर से अधिक लंबाई में गंगा पथ वे का निर्माण होना है. इसे अटल पथ के साथ एलसीटी घाट, एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गायघाट, कंगना घाट और पटना घाट से जोड़ना है. इसके निर्माण से अशोक राजपथ पर लोड कम पड़ेगा. पहले चरण में एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक जून तक आवागमन शुरू हो जाएगा. इसे पीएमसीएच से भी जोड़ने पर तेजी से काम हो रहा है.वहीं तीसरा प्रोजेक्ट बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु है, उसका पूर्वी लेन भी इस साल पूरा हो जाएगा. उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के अब दूसरे लेन का काम भी पूरा होने वाला है. पश्चिमी लेन का उद्घाटन 2020 में ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. पश्चिमी लेन का निर्माण 2017 में शुरू हुआ था और 3 साल पूरा होने में लग गए. जबकि पूर्वी लेन का निर्माण 2021 में शुरू हुआ है और इस साल मई-जून तक तैयार कर लेने का लक्ष्य है.सुपर स्ट्रक्चर के निर्माण में दो हजार करोड़ की राशि खर्च हो रही है. महात्मा गांधी सेतु की लंबाई 5.5 किलोमीटर है. इसमें 47 पाए हैं और पुराने सुपर स्ट्रक्चर को बदल कर नया स्टील सुपर स्ट्रक्चर लगाया जा रहा है. सड़क निर्माण विभाग के अनुसार दोनों लेन के निर्माण में 66000 टन स्टील का इस्तेमाल किया जा रहा है. बिहार में अपने तरह का यह पहला पुल होगा.इस बारे में बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का कहना है कि हम लोग हर महीने समीक्षा कर रहे हैं. अभी समीक्षा में जून में इसे पूरा करना है लेकिन मई में हम लोगों ने लक्ष्य दिया है इसे पूरा करने का. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि अगले साल जून में महात्मा गांधी सेतु लोगों को समर्पित कर देंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.