मनसरवा नाला का पानी फल्गु में जाने से रोकने के लिये ट्रीटमेंट प्लांट के बाद दसई पैन में डाला जाएगा

गया:- जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम० की अध्यक्षता में गंगा उदवह योजना, रबर डैम, बुडको द्वारा जलापूर्ति योजना, मनसरबा नाला के पानी को फल्गु नदी में जाने से रोकने सहित अन्य कार्यों के संबंध में संबंधित कार्यपालक अभियंता से विचार-विमर्श किया गया।
रबर डैम के बारे में कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि फल्गु नदी में मनसरबा नाला के पानी को जाने से बचाने हेतु समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में बताया गया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण में विलंब होने की संभावना को देखते हुए बैठक कर मनसरबा नाला के लिए नए सिरे से डी०पी०आर० बनाने का निदेश दिया गया। बताया गया कि ट्रीटमेंट प्लांट के बाद मनसरबा नाला के पानी को दसई पैन में डाला जाएगा, ताकि सिंचाई हो सके। बताया गया कि मनसरबा नाला के अतिरिक्त 14 छोटे-छोटे नाले हैं जो फल्गु नदी में गिरते हैं। बैठक में इस बात पर सहमति हुई कि फिलहाल देवघाट का गंदा पानी को रबर डैम/फल्गु नदी में न डाला जाए, इस पर काम होगा।
बैठक में गंगा उदवह योजना से संबंधित मानपुर के अबगिला में ट्रीटमेंट प्लांट तैयार होने की बात बताई गई। बताया गया कि ब्लास्टिंग का 80% काम हो चुका है। बैठक में जेठीयन, भिंडस मोड़ में पाइप लाइन लगाने से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, गया सदर से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बुडको द्वारा गंगा उदवह योजना से प्राप्त गंगाजल को गया शहर तथा बोधगया में वितरण हेतु विचार विमर्श किया गया तथा संबंधित अभियंता को आवश्यक निदेश दिए गए। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा गया के लिए 6 जलापूर्ति पॉइंट तथा बोधगया के लिए 4 जलापूर्ति पॉइंट बनाए जाएंगे। साथ ही जलापूर्ति हेतु फल्गु नदी को दो स्थानों पर क्रॉस करना पड़ेगा।
बैठक में गया शहर के नैली रोड में पाइप बिछाने में सहयोग हेतु कार्यपालक अभियंता NH-82 तथा पुलिस लाइन से मगध कॉलोनी एवं पंचायती अखाड़ा से रामशिला पहाड़ी तक पाइप लाइन बिछाने हेतु कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को बुडको के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक सहयोग देने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
बैठक में निदेशक डी०आर०डी०ए०, अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता बुडको, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य अभियंता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान