व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए सरकार उठाए ठोस कदम – चिराग
लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद आदरणीय श्री चिराग पासवान जी ने आज पटना के बाकरगंज व्यवसायिक क्षेत्र में जाकर हड़ताल पर रह रहे स्वर्ण-व्यवसायियों से मुलाकात की। बीते दिनों एक आभूषण दुकान में हुई डकैती की घटना की स्थानीय व्यवसयियों ने विस्तृत जानकारी दी। इस क्रम में उन्होंने इस डकैती कांड के शिकार हुए व्यवसायी से भी मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनलोगों की समस्या एवं इस घटना की विस्तृत जानकारी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी को देंगे।
इससे पूर्व पाटलिपुत्र सर्राफा व्यवसायी संघ से जुड़े स्वर्ण व्यवसायियों ने उनसे अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार से सहयोग दिलाने की मांग की। व्यवसायियों ने इस घटना की जांच प्रक्रिया पर भी अपना असंतोष जताया। बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि राज्य में अपराधिक घटनाएं तेजी से घट रही हैं जिसपर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं प्रदेश के विभिन्न जिलों में घटी है लेकिन अपराधी आज भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है जो प्रशासनिक नाकामी का नतीजा है। स्वर्ण व्यवसायियों ने आज इस लूट की घटना में लुटे गयें आभुषणों की अविलंब बरामदगी की राज्य सरकार से मांग की है। वहीं हाल के दिनों में जहरीली शराब पीने से प्रदेश के विभिन्न जिलों में निरंतरता में दर्दनाक मौतें हो रही है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है वहीं प्रशासन इन तमाम घटनाओं पर लीपा-पोती करने पर अमादा है, श्री चिराग ने पटना पुलिस की सुस्ती एवं असहयोग पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक को जब उनके सरकारी मोबाइल और लैंडलाईन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया जाता है तो वे फोन नहीं उठाते। मतलब कि वे लोग आजकल छुट्टी मना रहे हैं।
लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास हीं जब प्रदेश के गृह विभाग है बावजूद प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है। प्रदेश में घट रही इन तमाम अपराधिक घटनाओं को रोकने में वे लगातार विफल साबित हो रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि यही वजह है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी लगातार यह मांग कर रहे हैं कि मौजूदा उत्पन्न गंभीर परिस्थिति को देखते हुए अविलंब बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। श्री भट्ट ने बताया कि इस संदर्भ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी पुनः राज्यपाल महोदय को राष्ट्रपति शासन लगाने के आशय का शीध्र पत्र लिखेंगे।
उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने दी