मांझी-सहनी और कुशवाहा आएंगे आरजेडी के साथ’, तेजप्रताप का दावा- बस 4 दिन रुकिए

पटना: हम प्रमुख जीतनराम मांझी, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी और जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही आरजेडी के साथ आ सकते हैं। आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के दावों पर यकीन करें तो बिहार में खेला होकर होगा। उन्होंने कहा कि बस 4 दिन का इंतजार करिए, सब पता चल जाएगा।दरअसल, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि चार दिन के अंदर मुकेश सहनी और जीतनराम मांझी महागठबंधन में होंगे और बिहार की सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि सहनी से हमारी बात हो रही है। वहीं बीजेपी और जेडीयू में तकरार का जिक्र करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा भी एनडीए से नाराज हैं. हम उनको भी अपने साथ लाएंगे। उन्होंने कहा कि बस 4 दिनों का इंतजार करिए मुकेश सहनी, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी हमारे साथ आएंगे, 110 परसेंट हमारे साथ आएंगे।इस दौरान नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि यह सरकार सभी मुद्दों पर फेल है और इनके नेता गाल बजा रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि बिहार की जनता इस सरकार से ऊब चुकी है, अब जनता भी चाहती है कि सरकार बदले। उन्होंने कहा कि एनडीए के घटक दलों में जिस तरह मनभेद है, उससे जाहिर है कि नाराज लोग हमारे साथ आएंगे और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।तेजप्रताप ने पटना के गायघाट में हुए बालिका गृह कांड पर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सब गड़बड़ी सत्ता के संरक्षण में हो रही है। सत्ता में बैठे लोगों को सब पता है। जब कोर्ट संज्ञान लेता है तभी बिहार सरकार की नींद खुलती है। नहीं तो इनके अधिकारी ऐसे मामले में क्लीन चिट देने में देर नहीं करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
माही भाई आपके लिए रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात नगर निगम की नर्सरी में गाड़ियों से निकाला जा रहा डीजल वीडियो वायरल दो ट्रक के आपस में टकराने के बाद सिलेंडर फटने से एक वाहन में लगी आग 'आलू से सोना पैदा करने वाला व्यक्ति लेक्चर दे रहा', राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जो... वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत...PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घो... बहाना बनाया पिज्जा समय से नहीं पहुंचाने पर मिली यह सजा 28 दिन तक इन राशि वालों को खूब मिलेगा पैसा शुक्र-मंगल की युति से मिलेगा लाभ इंदौर के अक्षत खंपरिया ने हासिल किया पहला ग्रैंडमास्टर नार्म बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दिल्ली पुलिस का दावा शादी की तारिख क्या है? कुछ तो बताओ, छुपाओ मत। पैपराजी के सवाल पर यूं शरमा गईं परिणीति चोपड़ा