ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

बैंक अधिकारियों ने चलाया ऋण वसूली अभियान।

जहानाबाद ! जिले के अलग-अलग प्रखंडों में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारियों द्वारा ऋण वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया। इस दौरान बंधुगंज एवं ओकरी के शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार एवं बंधुगंज शाखा प्रबंधक अरुण कुमार के साथ पुलिस बल एवं बैंक अधिकारी संयुक्त रूप से ऋण धारकों के घर एवं पर प्रतिष्ठान पर पहुंचकर ऋण राशि को चुकता करने की हिदायत दी। कर्जदारओं को ऋण चुकता करने के लिए मार्च माह तक का समय दिया गया है। शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने ऋण धारकों से कहा कि अपना ऋण खाते में पैसा जमा कर खाता को एन.पी.ए से बाहर कर लें अन्यथा बैंक कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य हो जाएगी। इसके बाद किसी प्रकार की कोई भी समझौता नहीं करेगी। वित्तीय वर्ष के अंत में बैंक द्वारा विशेष छूट का संपूर्ण लाभ उठाकर ऋण खाता में समझौता करवा कर ऋण से मुक्त हो जाएं। एन.पी.ए खाता धारकों के लिए अंतिम मौका है और इस मौका का संपूर्ण लाभ ले। बैंक अधिकारी ने आनंदपुर, शाइस्ताबाद सहित कई गांव में पहुंचकर ऋण धारकों से मिले। वही कई ऋण धारकों के खिलाफ बॉडी वारंट भी निकला है। बैंक अधिकारी ने बताया कि अभी घोसी प्रखंड में हुआ है। इसके बाद जहानाबाद,मखदुमपुर सहित सभी प्रखंडों में जो एन.पी.ए ऋण धारक हैं। उनसे ऋण वसूली किया जाएगा। वहीं बैंक अधिकारी ने बताया कि अगर जल्द बैंक का वह पूरा बकाया नहीं चुकाते हैं तो पी.डी.आर,एफ.आई.आर, सरफेसी एक्ट के तहत कार्रवाई कर ऋण राशि को वसूल किया जाएगा। इसके लिए कुर्की जब्ती एवं बॉडी वारंट की प्रक्रिया में बैंक द्वारा तेजी लाया जा रहा है साथ ही विश्वास दिलाया गया है कि जो ऋण धारक अपने ऋण को समाप्त करना चाहते हैं। वैसे ऋण की स्थिति को समझते हुए बैंक द्वारा छूट व उचित समय भी दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.