ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

पूर्व मध्य रेलवे स्कूल, खगौल के “पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह” का होगा आगाज

खगौल। आगामी 1 अक्टूबर 2023 को पूर्व मध्य रेलवे सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल खगौल में रेल प्रशासन एवं पूर्ववर्ती छात्रों के आपसी सहयोग से भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ “पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह” का आयोजन किया जाएगा। पूरे दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में 1960 से लेकर 2010 तक रेलवे स्कूल के छात्र रहे लोग शामिल होकर एक दूसरे के साथ बिताए हुए पल को ताजा करते हुए विभिन्न कार्यक्रम के साथ लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाएंगे।
इस कार्यक्रम की सफलता के लिए इस स्कूल में शिक्षित हुए लोगों का आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें संयोजक की भूमिका में दानापुर रेल मंडल में सिनियर डीपीओ रह चूके मनीष चन्द्रा, सहसंयोजक नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार एवं पशुपतिनाथ, अध्यक्ष मुस्तफापुर निवासी सुशील कुमार, सचिव फनीश चंद ‘अकेला’, सलाहकार डाॅ.बिजय कुमार सिंह, तापस कुमार बनर्जी, गजेन्द्र चौधरी एवं अन्य, उपदेशक मिथिलेश राय एवं एम.के.मधुकर, कोषाध्यक्ष मोहन पासवान, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में नवाब आलम एवं अन्य, मिडिया प्रभारी तनबीरूल हक, चन्द्रशेखर भगत, रजत एवं पंकज, उपाध्यक्ष बी. सी.गोस्वामी, वी.के.सिन्हा एवं राजेश कुमार, सहायक सचिव सत्यकमल, सुनील कुमार, गोरंग मजुमदार, राजीव वर्मा एवं अन्य बने हैं।
इस मिलन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सहित पूर्व मध्य रेल के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्कूल के सभी पूर्व शिक्षक भी शामिल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.