बर्फानी आश्रम के महंत लक्ष्‍मणदास को राजस्‍थान पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में किया गिरफ्तार

अनूपपुर ।    जिले की धर्म नगरी अमरकंटक में बर्फानी आश्रम के महंत लक्ष्मणदास बालयोगी को गुरुवार को राजस्थान से आई पुलिस धोखाधड़ी के एक मामले में हिरासत में लेकर गई है। मामला यह बताया जा रहा है कि राजस्थान के बर्फानी आश्रम के ट्रस्ट की जमीन को अपने नाम करने के फर्जी वसीयतनामा तैयार करवाया गया है। बर्फानी आश्रम के महंत लक्ष्मणदास बालयोगी के ऊपर पूर्व में भी कई आरोप लग चुके हैं। लक्ष्मणदास बालयोगी मध्य प्रदेश इंटक कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। उन पर कुछ माह पूर्व एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप भी लगाया था, हालांकि बाद में महिला ने आरोप वापस ले लिए थे। जानकारी अनुसार राजस्थान के करोली जिला अंतर्गत थाना टोडाराम में वर्ष 2020 -21 में लक्ष्मणदास बालयोगी पर फर्जी वसीयतनामा तैयार करने का मामला पंजीबद्ध हुआ था। इसकी जांच राजस्थान के संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस कर रही थी। लक्ष्मणदास बालयोगी पर धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध हैं। बताया गया लक्ष्मणदास ने वसीयतनामा में जो दस्तावेज संलग्न किए थे वह फर्जी पाए गए हैं। सिविल कोर्ट में केस भी चल रहा था। न्यायालय में लक्ष्मणदास बालयोगी पेश नहीं हो रहे थे जिस पर उनके नाम गिरफ्तारी वारंट था। इसके तहत राजस्थान पुलिस अमरकंटक आई थी। राजस्थान पुलिस टीम में 3 सदस्य थे और टीम गुरुवार देर शाम लक्ष्मणदास बाल योगी को हिरासत में लेकर राजस्थान लेकर गई है।

इनका कहना है

बर्फानी बाबा की मृत्यु के बाद ट्रस्ट के जमीन संबंधी मामले में फर्जी वसीयतनामा बनाए जाने का यह मामला टोडाराम थाने में ट्रस्ट के सदस्यों की शिकायत पर आया था। जिस पर पुलिस ने जांच उपरांत धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लक्ष्मणदास को हिरासत में लिया है। इन्‍हें टोडाराम कोर्ट में पेश किया जाएगा।

– बृजेश मीणा इंस्पेक्टर थाना टोडाभीम

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान