जहानाबाद ! रतनी प्रखंड के सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं होगा, तब तक वे लोग धरने से नहीं हटेंगे। आंदलन को और तेज करेंगे। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकार में बैठे पदाधिकारियों तक कच्ची सड़क का पक्कीकरण कराने के लिए गुहार लगाते रहे हैं। यह पुल अरवल, गया और जहानाबाद को जोड़ता है। पुल से जोड़ने वाली सुरही मोड़ तक सड़क का पक्कीकरण नहीं हुआ है। बरसात के दिनों में लगभग दर्जन भर गांव के लोगों का आवागमन ठप्प हो जाता है। कुछ दिन पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी ने धरनास्थल पर पहुंचकर लोगों को सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था धरना में शामिल दसवीं की छात्रा पूजा कुमारी ने बताया कि कच्ची सड़क होने के कारण 4 महीने बरसात के समय विद्यालय नहीं जाते हैं. इससे उनके भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ता है। लगभग दर्जनों गांव के बच्चे 4 महीने पढ़ाई से वंचित रहते हैं