ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

बिहारः पप्पू यादव बोले- शराब कारोबार में अफसर, मंत्रियों का लगा पैसा; एसपी-डीएसपी पर लगाया बड़ा आरोप

पटना: राज्य में शराब के अवैध कारोबार को लेकर जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि शराब के कारोबार में नेता और अधिकारियों का पैसा लगा हुआ है। प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में 100 बोतल शराब की बरामदगी गंभीर मामला है। पूर्व सांसद पप्पू सोमवार को पटना में प्रेस से बात कर रहे थे। दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल में सौ बोतल शराब पकड़े जाने पर पप्पू ने कहा कि यह गंभीर मामला है। दरभंगा शराब कांड में अस्पताल अधीक्षक, एचओडी और वार्ड ब्वाय मनोज मंडल सबकी संलिप्ता है।

डीएमसीएच के अधिकारियों ने मेडिकल कालेज को शराब और लूट का अड्डा बना दिया है। सरकार को इन सभी अधिकारियों की संपति की जांच ईडी से करानी चाहिए। प्रशासन इस शराब कांड में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई करे। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार शराब पीने वालों पर नहीं शराब बेचने वाले और इस कारोबार में लिप्त नेताओं और अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

एसपी और डीएसपी ने पीटकर की हत्या

पप्पू देव की हत्या पर जाप अध्यक्ष बोले सहरसा के एसपी और डीएसपी ने लाठी-डंडों से पीटकर मर्डर किया है। पप्पू देव के ऊपर अभी कोई वारंट नहीं था। किस कानून के तहत सहरसा प्रशासन ने उन्हें  हाजत में लिया। जन अधिकार पार्टी पप्पू देव हत्याकांड की न्यायिक जांच की मांग करती है। उन्होंने पप्पू देव एमएलसी चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। उनकी हत्या राजनीतिक इशारों पर प्रशासन ने की है, जिसे अब हार्ट अटैक का रूप दिया जा रहा है। जाप सुप्रीमों ने कहा कि बिहार सरकार में प्रशासन और अपराधी दोनों बेलगाम हो चुके हैं। पंचायत चुनाव का परिणाम रक्तरंजित होते जा रहा है। रोजना जन प्रतिनिधियों की हत्या हो रही है। प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश लालू, पटना जिला अध्यक्ष सचिदानन्द यादव मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.