विराट कोहली ने साल 2018 में क्या बयान दिया था जिसके बाद बदल गई थी भारतीय टेस्ट टीम की तस्वीर, एलन डोनाल्ड ने किया खुलासा

नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने एक से बढ़कर एक कमाल किए हैं। आस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने बैक-टू-बैक टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की तो वहीं इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेले गए चार मैचों में 2-1 से आगे रही। भारतीय टेस्ट टीम ने इस साल का अंत नंबर एक टेस्ट टीम के तौर पर किया। अब विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट टीम की बड़ी परीक्षा साउथ अफ्रीका में है और यहां पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। डोनाल्ड ने उम्मीद जताई है कि इस टेस्ट सीरीज में दोनों देशों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि साल 2017-18 दौरे पर विराट कोहली के किस बयान ने भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव ला दिया और उसे एक दुर्जेय इकाई में बदलने में बड़ी भूमिका निभाई।

डोनाल्ड ने क्रिकेट डाट को डाट जा से बात करते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह विश्व खेल में एक प्रमुख श्रृंखला में से एक है और हम इस गर्मियों में एक अविश्वसनीय लड़ाई की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं डोनाल्ड ने कोहली के एक बयान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि आप घर से बाहर अगर नहीं जीतते हैं तो आपको कभी एक महान टीम के रूप में याद नहीं किया जाएगा। उनका ये बयान कुछ ऐसा था जो वाकई इस टीम के लिए काम कर गया और उन्होंने ना सिर्फ आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक भी पहुंचे। अब एक उच्च गुणवत्ता वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है।

आपको बता दें कि साल 2017-18 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें भारतीय टीम को 1-2 से हार मिली थी। यहां एक मैच में मिली जीत भारतीय टीम के लिए शुरुआत थी और इसके बाद ये टीम ओवरसीज में टेस्ट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आई है। वहीं डोनाल्ड ने कहा कि दोनों टीमों की गेंदबाजी काफी अच्छी है और इसका ये मतलब है कि दोनों टीमों के बल्लेबाजों की असली परीक्षा यहां पर होगी। हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम में कुछ बड़े खिलाड़ी नहीं हैं ऐसे में इसमें कोई शक नहीं है कि युवा बल्लेबाजों की भारतीय गेंदबाजों के सामने कड़ी अग्नि परीक्षा होने वाली है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
हिंदू धर्म अपनाने पर आग बबूला हुए भाई, बदायूं में आकर दंपती को पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों का हंगामा, सड़क पर उतरे, चक्काजाम कार और ऑटो की भिड़ंत में पांच की मौत, तीन की हालत नाजुक RCDF ने बढ़ाई सरस घी की कीमतें, 15 से 20 रुपए प्रति लीटर महंगे किए दाम इस फैसले से शेयरों में फिर आई गिरावट, अडानी को लगा एक और झटका कई बिजनेसमैन के यहां तलाशी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में चल रही कार्रवाई मुंबई इंडियंस की टीम को मिला दुनिया का सबसे खूंखार बल्लेबाज, दूर हुई रोहित की टेंशन नर्मदा का जलस्तर घटा, 2017 जैसे जलसंकट की आहट निर्माणाधीन शुगर मिल में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा बॉयलर का भारी पैनल, एक की मौत कई घायल ग्रेनो वेस्ट की सोसायटी में सामूहिक नमाज अदा करने पर विवाद, आरोप- बाहर से आकर लोगों ने पढ़ी नमाज