इंदौर: कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने 31 दिसम्बर को लेकर एक एक्शन प्लान तैयार किया था जिसमें देर रात इंदौर पुलिस कमिश्नर ने कमान संभालते हुए नजर आए। वही बात की जाए तो रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू भी लगा हुआ है। वही देर रात पुलिस ने तेज गति से गाड़ी चलाने वाले व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध गाड़ी जब्ती कर चलानी कार्यवाही भी की है और जगह जगह पुलिस बैरिकेटिंग कर ड्रोन कैमरों से बदमाशों पर भी नजर रखी गई ताकि किसी प्रकार से कोई भी युवक युवतियों द्वारा हुड़दंग नहीं किया जा सके।
दरसअल, 31 फस्ट को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र काफी सख्त नजर आए और 31 फस्ट की रात सड़कों पर निकल कर इंदौर शहर का भ्रमण पर निकल कर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया। दरसअल इंदौर शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने 31 फस्ट को लेकर एक एक्शन प्लान तैयार किया था जिसमें ऐसे असामाजिक तत्वों व 31 फस्ट की रात हुड़दंग करने वालों और अधिक शराब पीकर तेज वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की गई है। इसे लेकर इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने सभी थाना प्रभारी से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे कि अपने अपने थाना क्षेत्र में बेरिकेटिंग कर ड्रोन कैमरों के माध्यम से चेकिंग अभियान चलाए और बदमाशों पर सख्त कार्यवाही करे।
वही इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी में ने कहा कि नया साल सभी के लिए सुरक्षित हो और कई बार युवा नशे में चेन स्नेचिंग व एक्सीडेंट जैसी घटना को अंजाम दे देते हैं। इन सभी मुद्दों को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। रही बात नाइट कर्फ्यू की तो रात 11 बजे बाद चेकिंग की गई और जिन लोगों ने नाइट कर्फ्यू का पालन नहीं किया है उन पर सख्त कार्यवाही की गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.